शुक्रवार, 17 अप्रैल 2009

लीजिये पेश है झाऊ पहेली...., बूझो तो जानें..

आज कल पहेलियों का मौसम चल रहा है और ताऊ से प्रेरीत होकर मैंने भी सोचा की एक प्रश्न आपके लिए मैं भी छोड़ता जाऊं,
बताइये अगला जूता किसे पड़ने वाला है?,.........


और हाँ प्रश्न का सही उत्तर मिलने पर हमारी और से नकद धनराशी इनाम देने की भी व्यवस्था है, मगर जवाब बिल्कुल ठीक होना चाहिए तो लगाइए अंदाजा और कीजिये एस ऍम एस कहाँ किस नंबर पर, ये भी बता देंगे जल्दी क्या भाई.....

6 टिप्‍पणियां:

  1. भैय्या जी अब ये चलन में है क्या कह सकते है न जाने किस और किस पर चल जाए ? इसीलिए मै इस पहेली का जबाब देने में असमर्थ हूँ .........

    जवाब देंहटाएं
  2. जूते उन्हीं पर पड़ रहे हैं जिनकी "छवि" साफ़ बतायी जाती है। तो भई वरुण गाँधी, साधु/पप्पू/लालू यादव, शहाबुद्दीन इत्यादि पर तो कोई जूते नहीं पड़ने वाले। लगता है अब सोनिया, मनमोहन या अब्दुल कलाम जी की बारी आयेगी।

    जवाब देंहटाएं
  3. अजय जी!अब तो मै ईनाम बिल्कुल जीत जाउंगी क्यों कि जासुसों से पता चला है कि जूते मारनेवाला हम ब्लोगरों का पता ढूंढ रहा है हो सकता है अब किसी ""ब्लोगर"" पर हल्ला बोल करे।
    मेरा इनाम अमानत के तौर पर रख़ना।
    धन्यवाद।
    मज़ा आया।

    जवाब देंहटाएं
  4. aap teeno kaa bahut aabhaar, padhne ke liye. anil jee is angle se to maine sochaa hee nahin tha, aur rajiyaa jee, ye kya keh rahee hain aap lagtaa hai jaroor koi mujh par bhee jootaa barsane kee taiyaaree mein hai, jaldee se media waalon ko khabar kar detaa hoon, aur apne sabhee rishtedaaron ko bhee.....

    जवाब देंहटाएं

पढ़ लिए न..अब टीपीए....मुदा एगो बात का ध्यान रखियेगा..किसी के प्रति गुस्सा मत निकालिएगा..अरे हमरे लिए नहीं..हमपे हैं .....तो निकालिए न...और दूसरों के लिए.....मगर जानते हैं ..जो काम मीठे बोल और भाषा करते हैं ...कोई और भाषा नहीं कर पाती..आजमा के देखिये..