गुरुवार, 27 अगस्त 2009

आज की चिट्ठी चर्चा



आज कुछ भी लिखने का मन नहीं कर रहा है..सो सीधे सीधे चर्चा पर आता हूँ..


ताउजी के परिचय नामा में,आज मेहमान हैं इक ख़ास,
वाचस्पति जी ज्ञानी हैं, नाम है अविनाश

आंखों की धार भी चुपचाप बहती है,


देर किस बात की है , भई, जल्दी किजीये..

बता रहे हैं, कहां आजकल इन दोनों का डेरा..

कुछ नहीं लिखने का था मन तो ,लिखा दनादन,

शाम का अंधेरा देखा होगा, अब शाम का देखिये उजाला,


शिक्षा के क्षेत्र में ये चली है कैसी हवा...


लो जी..आज अचानक एक घट्ना हो गयी सच्ची,


आपने नहीं पढा क्या, नाम है चोखेरबाली..


एयरटेल और डिश टीवी में क्या है आखिर अंतर,


इन्होंने जीता पुरुस्कार, आप तो मुंह मीठा किजीये,


भविश्यवाणी है ये , इस बार दिवाली में दिक्कत आयेगी,


आप भी जानिये, हिन्दी ब्लोग्गिंग में हम क्या कर रहे हैं,


वो कह्ते हैं, उन्हें मिली थी एक लडकी ,


खून की क्या हुई कीमत, पोस्ट पढ के ही जानी


रविश जी की कलम से आज कौन है छपिस,


तसवीरें देख के , हम तो गये सिहर

उनको आप समझाइये, इसलिये आप तक पहुंचाया है..


ऐसे ही शब्दों से अजित बाबु करा रहे पह्चान


आपकी इस लेखनी पर कुर्बान जन-जन..


आप तो खुद ही देखिये, मैं क्या कहूं, हज़रात...


हंसने हंसाने में ही तो है, जिंदगी का राज...



चलिये ..तो बस आज इतना ही...

18 टिप्‍पणियां:

  1. गजब की उर्जा है आपमें .. इतनी मेहनत करके हमारे लिए कितनी सामग्री इकट्ठा कर देते हैं !!

    जवाब देंहटाएं
  2. बेलिखी चर्चा का यह रूप अद्भुत है।

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत किरपा महाराज आपकी लोगन को आप बताये हैं
    येही वास्ते साइद इ लोग हमको समझाने आये हैं

    बस आप धीरज से करते रहिये हजुर हमलोग आपके साथ हैं...

    जवाब देंहटाएं
  4. झा जी आपकी चर्चा है लाजवाब
    हर बात का आपके पास जवाब

    जवाब देंहटाएं
  5. बहुत सुंदर चर्चा किये है जी.
    राम राम

    जवाब देंहटाएं
  6. वाह अजय जी कहते हैं कि आज कुछ लिखने को मान नही कर रहा, हाँ..............????????????

    जवाब देंहटाएं
  7. इतना पढ़ना
    पढ़ने के बाद बुनना
    फिर
    कहना - ऐसे कि
    बस मन कर वाह वाह...
    कैसे कर लेते हैं?

    जवाब देंहटाएं
  8. कैसे कर लेते हैं जी आप इत्ती सुन्दर चर्चा!

    जवाब देंहटाएं
  9. आप अथक परिश्रमी हैं...आप साधुवाद के अधिकारी हैं..आपका प्रयास अनुकरणीय है...यह सब आहिसियल..लेकिन यार, सॉलिड काम कर रहे हो!! बधाई.

    जवाब देंहटाएं
  10. कैसे कर लेते हैं जी आप इत्ती सुन्दर चर्चा!---हीरा पूछे माणिक से!!! :)

    जवाब देंहटाएं
  11. कैसे कर लेते हैं जी आप इत्ती सुन्दर चर्चा!

    ये शौक है भाई. और शौक मे किया गया हर काम नायाब होता है. बहुत बधाई झा जी.

    रामराम.

    जवाब देंहटाएं
  12. अच्छा लगा चर्चा का ये नया अंदाज़....

    जवाब देंहटाएं
  13. निश्चय ही इतने चिट्ठॊं को पढ़ना और फिर उन्हें व्यवस्थित चिन्तन से इस तरह सजाना आपकी रचनाधर्मिता का परिचायक है । आभार चर्चा के लिये ।

    जवाब देंहटाएं
  14. बहुत बढ़िया चर्चा ....गब्बर वाली पोस्ट नज़रों से चूक गयी थी ..अभी जाते हैं

    जवाब देंहटाएं
  15. ताउजी के परिचय नामा में,आज मेहमान हैं इक ख़ास,
    वाचस्पति जी ज्ञानी हैं, नाम है अविनाश

    जिसने नहीं क्लिकाया पहली पंक्ति को आज
    वो खो देगा बहुत सारी ज्ञान की जो है बात
    ज्ञान की बात अविनाश वाचस्‍पति ने बतलाई
    ताऊ ने पूछी थी हमारी भी समझ में आई

    जो रह गए हैं। समय बचाने के लालच में नहीं पढ़े हैं। जायें दोबारा और पढ़ आयें। यह ऐसा पहला ब्‍लागर इंटरव्‍यू है ताऊ का, जिसने नहीं पढ़ा खो देगा बहुत सारी ज्ञान की बात।

    जवाब देंहटाएं

पढ़ लिए न..अब टीपीए....मुदा एगो बात का ध्यान रखियेगा..किसी के प्रति गुस्सा मत निकालिएगा..अरे हमरे लिए नहीं..हमपे हैं .....तो निकालिए न...और दूसरों के लिए.....मगर जानते हैं ..जो काम मीठे बोल और भाषा करते हैं ...कोई और भाषा नहीं कर पाती..आजमा के देखिये..