सोमवार, 8 फ़रवरी 2010

आप देखिए और पहचानिए कौन शामिल हुए दिल्ली ब्लोग्गर्स बैठक में


दिल्ली ब्लोग्गर्स बैठक में शामिल हुए सभी मित्र ब्लोग्गर्स को जितनी खुशी हुई और उसके बाद आई रिपोर्टों पर हिंदी ब्लोगजगत के तमाम साथियों ने जिस तरह से बधाई और शुभकामनाएं दीं उसने मुझे विवश कर दिया है कि जो पोस्ट मैं शाम को लिखने वाला था वो अभी ही डाल रहा हूं मगर नहीं यदि आप ये सोच रहे हैं कि ब्लोग्गर्स मीट की रिपोर्टिंग मैं शुरू करने जा रहा हूं तो उसके लिए आपको शाम तक का इंतजार तो करना ही पडेगा ये पोस्ट तो सिर्फ़ इसलिए डाल रहा हूं क्यों कि कल आप सबने उलाहना दी थी कि मैंने फ़ोटो तो लगा दी मगर नाम नहीं बताया , एक मित्र ब्लोग्गर ने शिकायत की कि उनका नाम ही किसी रिपोर्ट में नहीं आया , तो भाई आप सब थोडा सा समय दीजीए मुझे। दरअसल ब्लोग्गर्स बैठक की रिपोर्ट ,मेरी रिपोर्ट के बाद आपको किसी बात की कोई शिकायत नहीं रहेगा विश्वास रखिए मैंने अपने मस्तिष्क कंप्यूटर में सब कुछ सेव किया हुआ है और सब धीरे धीरे बाहर आएगा अभी तो फ़िलहाल सिर्फ़ ये बता रहा हूं कि इस बैठक में किन किन मित्रों ने शिरकत की , बिल्कुल संक्षेप में

श्री मोईन शम्सी जी
श्री विनीत उत्पल जी
श्री राज भाटिया जी
श्री सरवत जमाल जी,
डा.टी.एस .दराल जी ,
श्री राजीव तनेजा जी,
श्रीमती संजू तनेजा जी,
श्री मसीजीवी जी
श्रीमती कविता वाचक्नवी जी,
श्री अविनाश वाचस्पति जी,
श्री सतीश सक्सेना जी,
श्री अमित गुप्ता ( जिन्हें आप अंतर सोहिल के नाम से जानते हैं )
श्री पद्म सिंह जी ,
श्री खुशदीप सहगल जी,
श्री विनीत कुमार जी ,
श्री तारकेशवर गिरि जी,
सुश्री प्रतिभा कुशवाहा जी,
पं. डी .के शर्मा "वत्स " जी ,
श्री प्रवीण पथिक जी ,
श्री मिथिलेश दूबे जी,
श्री यशवंत मेहता जी
श्री निशांत त्रिपाठी जी,
श्री विनोद कुमार पांडेय जी,
श्री नीरज जाट जी ,
श्री मयंक सक्सेना जी ,
श्री एम .वर्मा जी,
श्री कनिष्क कशयप जी
और अंत में मैं खुद अजय कुमार झा ,

और दैनिक जागरण से हमारी बैठक को कवर करने आए मित्र दास जी


सबसे नीचे बाएं से दाएं
प्रतिभा कुशवाहा, संजू तनेजा, प्रवीण पथिक, अजय कुमार झा, विनीत कुमार, अविनाश वाचस्पति, अंतर सोहिल,
तारकेशवर गिरि

उससे ऊपर

डा.टी एस दराल, सतीश सक्सेना, राज भाटिया,विनोद पांडेय, सरवत जमाल, मिथिलेश दूबे, पं. डी के शर्मा वत्स ,

और सबसे आखिरी पंक्ति में ,

पद्म सिंह, राजीव तनेजा, खुशदीप सहगल और नीशू तिवारी

अब ये मत कहिएगा कि वो पीछे या वो आगे क्यों खडे हैं, भाई मैंने ये फ़ोटो नहीं खींची है , ये दैनिक जागरण के पत्रकार बंधु ने खींची है



इसमें बाएं से दाएं हैं , राजीव तनेजा, संजू तनेजा, कविता वाचक्नवी और मोईन शम्सी


उठते हुए मोईन शम्सी ,और कुछ सोचते हुए मसीजीवी

इस चित्र में नीली पीठ वाले विनीत कुमार और फ़ोन सुनते आधे तारकेशवर गिरि, मैं खुद यानि अजय कुमार झा , साथ खडे खुशदीप भाई से शायद ये कहते हुए ...अमा भाई मियां जब आप इत्ते लंबे हो ही तो फ़िर टंकी पर चढने से अच्छा तो है कि आपही के कंधे पर चढ जाया जाए ,प्रतिभा कुशवाहा,राजीव तनेजा, नीशू तिवारी,विनोद पांडेय,प्रवीण पथिक ...इधर वाले ...सब अगली किसी फ़ोटो में , इनके अलावा भाई नीरज जाट , यशवंत मेहता, मयंक सक्सेना, एम वर्मा जी, और कनिष्क जी की फ़ोटुएं भी हैं ..उन्हें भी दिखाएंगे जी । अब बस आप तब तक फ़ोटो और ब्लोग्गर्स को मिला मिला कर पहचान करिए तब तक हम रिपोर्ट की तैयारी शुरू करते हैं । और क्या अभी रिपोर्ट शुरू कहां की है जी

एक बात चलते चलते बता दें , भाई खुशदीप सहगल ने संदेशा दिया है कि उनकी लिखी हुई पोस्ट नेट कनेक्शन की बेवफ़ाई की भेंट चढी हुई है फ़िलहाल और दूसरी ये कि अब तक मिली खबर के अनुसार
दैनिक जागरण, राष्ट्रीय सहारा, नई दुनिया, अमर उजाला और अन्य कुछ समाचार पत्रों में इस ब्लोग्गर्स बैठक का सचित्र जिक्र किया गया है , वो भी दिखाएंगे आपको ।

हां रिपोर्ट आपको मेरे दूसरे ब्लोग कुछ भी कभी भी पर पढने को मिलती रहेगी ॥



25 टिप्‍पणियां:

  1. छिपे रुस्‍तम टिप्‍पणीकार भी मौजूद थे क्‍या?

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत ही सुन्‍दर चित्रों का संकलन एवं प्रस्‍तुति ।

    जवाब देंहटाएं
  3. लगता है यह भी ट्रेलर ही है

    जवाब देंहटाएं
  4. चित्र और चित्र परिचय दोनों बेहतरीन

    जवाब देंहटाएं
  5. अरे भैया, अंत के बाद ही सही , किसी कोने में हमारा नाम भी डाल देते।
    अब काम ही इतना जयादा हो गया की एक आध कैजुअल्टी तो होनी ही थी।
    खैर मज़ा तो बहुत आया , सबसे मिलकर।
    हम दिल्ली वालों ने सबको दिखा दिया की ब्लोगर मीट कैसे की जाती है।

    न झगडा , न लड़ाई
    बस स्माइल ही स्माइल।
    अजय भाई,
    आपको ढेरों बधाई।

    जवाब देंहटाएं
  6. जाईए डा. साहब कुट्टा, आपका नाम तो हमने पहले ही डाला हुआ है ....अब हम मान गए कि आप ठीक कह रहे थे कि ....आप भूतपूर्व नौजवान हैं ....हां नहीं तो .....हा हा हा
    अजय कुमार झा

    जवाब देंहटाएं
  7. ओतेरे कि सूची में छूट गया नाम ,हो गई केजुएल्टी सच कहा आपने , चलिए कुट्टा वापस , अभी ठीक किए देते हैं सर
    अजय कुमार झा

    जवाब देंहटाएं
  8. अरे बाप रे! दुनिया भर के ब्लॉगर एक साथ.....क्या बात है!

    जवाब देंहटाएं
  9. भाई!
    हर रिपोर्ट के साथ अफसोस बढ़ता जा रहा है कि मैं क्यों न हुआ।

    जवाब देंहटाएं
  10. काश कि मेरा प्रोग्राम मिस न होता धन्यवाद ,बधाई

    जवाब देंहटाएं
  11. अब भैया , आभार प्रकट करें का ?
    हम तो पूरी रिपोर्ट छापने के लिए आप पर ही छोड़ दिया हूँ ।
    तो भई , तनिक संभल के ।

    जवाब देंहटाएं
  12. और भैया , ई ससुर ज़वानी पर भी सक वापस लीजिये तो।

    जवाब देंहटाएं
  13. अब बढिया है, नाम भी पता चल गया.

    रामराम.

    जवाब देंहटाएं
  14. चित्र और परिचय पाकर आनन्द आ गया!
    इन्हें चर्चा मंच में जुरा लिया है हमने!

    जवाब देंहटाएं
  15. चित्रमय सुन्दर रिपोर्ट पढ़ कर आनन्द आ गया!

    जवाब देंहटाएं
  16. अफसोस बढ़ता जा रहा है

    जवाब देंहटाएं
  17. पाब्ला जी सही कह रहे है,उन्होने कहा भी था दिल्ली चलने मगर आ ना पाये,इस बात का अफ़सोस तो रहेगा ही।

    जवाब देंहटाएं
  18. जाने पहचाने चेहरों को देखकर मज़ा आ गया ।

    जवाब देंहटाएं
  19. पहुँच नहीं पाया लेकिन सबको एक साथ देखकर आनंद आ गया. सफल आयोजन के लिए बधाई.

    जवाब देंहटाएं

पढ़ लिए न..अब टीपीए....मुदा एगो बात का ध्यान रखियेगा..किसी के प्रति गुस्सा मत निकालिएगा..अरे हमरे लिए नहीं..हमपे हैं .....तो निकालिए न...और दूसरों के लिए.....मगर जानते हैं ..जो काम मीठे बोल और भाषा करते हैं ...कोई और भाषा नहीं कर पाती..आजमा के देखिये..