बुधवार, 31 मार्च 2010

भाड में जाए ब्लोग्गिंग मैं छोड रहा हूं इसे ........अजय कुमार झा ....



भाड में जाए ब्लोग्गिंग मैं छोड रहा हूं ........कारण स्पष्ट है बिल्कुल ......





.........................




































क्या हुआ जी .............???????????

आज के दिन कुछ छोडने के लिए इससे अच्छा और क्या हो सकता था ...आखिर मूर्ख दिवस यानि अप्रैल फ़ूल डे है भाई ..........और हां कसम है उसे जो आये और बिना टीपे जाए ...। चाहे गुस्सा ही सही ..............अप्रैल  फ़ूल .........मुबारक हो ।

ये निर्मल हास्य है .........इसे अन्यथा न लें .....यार जब मैंने नहीं लिया तो आप क्यों लें ....मुझे पता है बहुत मार पडने वाली है मगर क्या करूं .....आखिर अप्रैल फ़ूल भी तो मनाना है न ..........

42 टिप्‍पणियां:

  1. सत्यानाश सारी पोल तो ब्लोगवाणी पर पूरी पोस्ट दिख कर ही हो गई ...धत तेरे कि ..ये क्या हुआ ये तो अपना भी अप्रैल फ़ूल मन गया यार

    जवाब देंहटाएं
  2. मैंने तो सुना था कि "ब्लॉगिंग डार्लिंग"
    ने ही आपको छोड़ दिया है....

    http://laddoospeaks.blogspot.com/

    जवाब देंहटाएं
  3. टंकी पर चढ़े बिना आप जो भी कहेंगे वो निर्मल हास्य ही माना जाएगा...

    आप पहले शख्स हैं जो बता कर अप्रैल फूल मना रहे हैं...

    जय हिंद...

    जवाब देंहटाएं
  4. यार खुशदीप भाई ,मुझे तो अब लग रहा है सबसे तगडा अप्रैल ...मई...जून......जुलाई ..सब फ़ूल मन गया ..पूरी पोस्ट ही दिख गई ब्लोगवाणी पर ...

    जवाब देंहटाएं
  5. भई हम तो सोमवार को आपकी पहली ब्लॉग पत्रिका का इंतज़ार कर रहे थे।

    जवाब देंहटाएं
  6. बता क्‍यूं दिया आपने .. अप्रैल फूल मनाकर इस खास दिन में हमें डराना चाहिए था !!

    जवाब देंहटाएं
  7. अजय जी .. आपने अप्रैल फूल नहीं बनाया .. ब्‍लॉगवाणी ने आपको ही बना डाला !!

    जवाब देंहटाएं
  8. संगीता जी मुझे क्या पता था कि इसका ये हश्र होने वाला है ...क्या से क्या हो गया ..ब्लोग्गिंग तेरे प्यार में

    रमण जी शुक्रिया वो अपने नियत समय पर आएगी ही ...स्नेह और साथ बनाए रखें

    जवाब देंहटाएं
  9. बधाई ब्लॉगवाणी को, झाजी को अप्रैल फ़ूल बनाने के लिये और कल से ये मैसेज भी पढ़ लीजियेगा -

    हैप्पी अप्रैल फ़ूल :)

    जवाब देंहटाएं
  10. हा हा

    क्या से क्या हो गया :-)

    जवाब देंहटाएं

  11. ई अपरैल में कौन्सा फुल खीलता है, जी ?

    जवाब देंहटाएं
  12. जेकरी रही भावना जैसी ............

    हे हे हे
    बने ना अप्रैल फूल

    जवाब देंहटाएं
  13. बहुत अच्छी प्रस्तुति। सादर अभिवादन।

    जवाब देंहटाएं
  14. हम तो नहीं बनने वाले एप्रिल फूल

    जवाब देंहटाएं
  15. लो जी ये पकडॊ टिप्पणी. और हमे हार्दिक खुशी है कि आपने हम मुर्खों को याद रखा और हमारे सम्मान मे यह दिन मनाया. घणा धन्यवाद.

    रामराम.

    -ताऊ मदारी एंड कंपनी"

    जवाब देंहटाएं
  16. वैसे लिखी तो अप्रेल फूल पर है लेकिन है यह झा जी के मन की असल व्यथा...क्यूँ झा जी

    जवाब देंहटाएं
  17. चलिए मै भी आता हूँ आपके पीछे पीछे ...अप्रेल फूल की शुभकामना और बधाई ...

    जवाब देंहटाएं
  18. बहुत अच्छे सुन्दर फूल ...अंग्रेजी वाले ....:):)

    जवाब देंहटाएं
  19. कसम दे कर अपने तो हमें बांध दिया ,,नहीं तो मै भी न जाने कितनों की तरह कनारे से निकल जाता ,,की मैंने तो कुछ पढ़ा ही नहीं ,लेकिन ये तरीका आपका अच्छा लगा ..
    विकास पाण्डेय
    www.vicharokadarpan.blogspot.com

    जवाब देंहटाएं
  20. sir.....hame to laga tha blog jagat ka bhala hone wala hai....but hame kya pata tha ki.....!!!!

    ab ap bhi ise otherwise mat lijiyega!!!


    mhatwapurna diwas par hardik badhaai!!!!!!!!

    जवाब देंहटाएं
  21. भाड में जाए ब्लोग्गिंग मैं छोड रहा हूं इसे ........मैं सच कह रहा हूँ.... सुलभ

    जवाब देंहटाएं
  22. भाड में जाए ब्लोग्गिंग मैं छोड रहा हूं ........

    कारण स्पष्ट है बिल्कुल " आप हमें अप्रेल फूल बना रहे है "

    जवाब देंहटाएं
  23. ब्लोग्गिंग नहीं ब्लॉगिंग या ब्लॉगरी ।
    ब्लॉगरी छोड़ दिए ठीक ही किए बड़ा टैम नोकसान होता था। ..अगली पोस्ट कब आ रही है ?

    जवाब देंहटाएं
  24. आज मूर्ख दिवस मनाने में इतना व्यस्त रहा कि कहीं किसी ब्लॉग पर जाना हुआ नहीं यद्यपि दिवस विशेष का ख्याल रख यहाँ चला आया हूँ और आकर अच्छा लगा. धन्यवाद दिवस विशेष पर की गई अपेक्षाओं पर आप खरे उतरे!!

    जवाब देंहटाएं
  25. शायद आपकी इस प्रविष्टी की चर्चा आज बुधवार के चर्चा मंच पर भी हो!
    सूचनार्थ!

    जवाब देंहटाएं

पढ़ लिए न..अब टीपीए....मुदा एगो बात का ध्यान रखियेगा..किसी के प्रति गुस्सा मत निकालिएगा..अरे हमरे लिए नहीं..हमपे हैं .....तो निकालिए न...और दूसरों के लिए.....मगर जानते हैं ..जो काम मीठे बोल और भाषा करते हैं ...कोई और भाषा नहीं कर पाती..आजमा के देखिये..