शनिवार, 27 नवंबर 2010

लीजीए हमने बिछा दी फ़िर से दो लाईनों की पटरियां ....jha ji on track





तो लीजीए इस सफ़र के पहली पटरी है तैयार ,



फ़ुर्सत के क्षणों में अच्छी बातें भी पढ लिया करो ॥


राम जी नाम केवल सच्चा लगता है ,



एक राम के बाद मिलिए एक और राम से ,



तुम बजाओ अपनी ढपली , हम अपनी हरमुनिया ,


शनिवार को गूगल का होवे है बुरा हाल


गिरिश भाई नित नए करते हैं प्रयोग ,



ब्लॉगजगत में अमन चैन का फ़ैल रहा पैगाम ,



यूं तो रोहतक मिलन का पढ पढ के आप हो गए बोर ,



फ़ुलमतिया के प्रश्न से , खदेरन हुआ परेशान ,



पढिए देखिए , झकझोर गया तन मन ॥



नशामुक्त बन सके , समाज , ग्राम और देश ॥



कह रही हैं वंदना , अब भी तुम्हारी बहुत याद आती है ,



प्रवीण जी को पढना ,एक अनुभव है , बात हमारी मानिए ॥


कह रही है अंजना हल्की होती बात जो कही जाए बार बार ,



श्याम जी देखिए बिना किए अब देर ,



विवेक भाई के साथ करिए मुंबई का एक सफ़र ,



देखिए कि पोस्ट पर आज क्या पढा रहे हैं



प्रतिभा जी डायरीनुमा ले के आईं कुछ अगडम बगडम ,



ये दिल मेरा मेरे खुदा ,न दर्द की खिताब हो ,




तो आज के लिए इतना ही इजाजत दीजीए ....मैं पुराने रंग मैं लौट रहा हूं आहिस्ता आहिस्ता ...

22 टिप्‍पणियां:

  1. अजय जी,

    भई, आभार स्वीकारें, हमारी चार बोगी की रेल के लिये पटरी बिछा दी।

    आपकी इस खुबसूरत चर्चा के कारण हमारी चाल भी पटरी पर रहेगी। आभार

    जवाब देंहटाएं
  2. लिंक ढेर सारे...बस कुछ ही पढ़ पाए...
    हाँ आप मुझे अच्छे पारखी नज़र आए।

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत बहुत शुक्रिया सुज्ञ जी ..आभार स्वीकार करें

    जवाब देंहटाएं
  4. देवेन्द्र भाई ,
    हम तो एक पाठक भर है ..बस एक ब्लॉग पाठक

    जवाब देंहटाएं
  5. शुक्रिया भारतीय नागरिक जी ..जो मन को भाया , सब ले के आया

    जवाब देंहटाएं
  6. आपका पोस्ट प्रेजंटेशन बिल्कुल अदभुत होता है, बिल्कुल निराला. बहुत शुभकामनाएं.

    रामराम.

    जवाब देंहटाएं
  7. बहुत बहुत शुक्रिया ताऊ जी आभार आपका सराहने के लिए

    जवाब देंहटाएं
  8. यात्रीगण कृपया ध्यान दे..........
    झा जी के ब्लॉग से होकर सम्पूर्ण ब्लॉग की ओर जाने वाली 16451273945870935357 झा जी की झक झक झक्कास एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय पर झा जी कहिन प्लेटफोर्म पर आ चुकी है...........:)

    जवाब देंहटाएं
  9. हा हा हा हा जे बात आशीष भाई जे बात ....

    अब आई न कोई टक्कर की सवारी ..आपको झा जी कहिन ..एक्सप्रैस में सफ़र का आजीवन पास दिया जा रहा है ..शुक्रिया ..आपकी टिप्पणी अपने सहेज बक्से में रख रहा हूं

    जवाब देंहटाएं
  10. बहोत-बहोत धन्यवाद सर जी इस आजीवन पास के लिए...........:)

    जवाब देंहटाएं
  11. आपने बिछा दी दो लाइना की पटरियां...लीजिए हम भी लद लिए झा लॉफ्टर एक्सप्रेस में...

    जय हिंद...

    जवाब देंहटाएं
  12. पटरियां दुरुस्त और सवारी भी चुस्त ....अच्छी एक्सप्रेस रेल दौडाई है ...बधाई

    जवाब देंहटाएं
  13. झा जी ने तो बिछा दिया है, दो लाइनो का ट्रैक,
    दौड़ के गाड़ी जा रही, आनन्दी अतिरेक।

    जवाब देंहटाएं
  14. BAHUT SUNDAR LIKHA HAI AUR ISKE SAATH HI NAYE BLOG SE MERA PARICHAY BHI HUA.. DHANYWAD.

    VIJAY

    जवाब देंहटाएं
  15. मैं बंटी चोर जूठन चाटने वाला कुत्ता हूं। यह कुत्ता आप सबसे माफ़ी मंगता है कि मैने आप सबको परेशान किया। जाट पहेली बंद करवा के मुझे बहुत ग्लानि हुई है। मेरी योजना सब पहेलियों को बंद करवा कर अपनी पहेली चाल्लू करना था।

    मैं कुछ घंटे में ही अपना अगला पोस्ट लिख रहा हू कि मेरे कितने ब्लाग हैं? और कौन कौन से हैं? मैं अपने सब ब्लागों का नाम यू.आर.एल. सहित आप लोगों के सामने बता दूंगा कि मैं किस किस नाम से टिप्पणी करता हूं।

    मैं अपने किये के लिये शर्मिंदा हूं और आईंदा के लिये कसम खाता हूं कि चोरी नही करूंगा और इस ब्लाग पर अपनी सब करतूतों का सिलसिलेवार खुद ही पर्दाफ़ास करूंगा। मुझे जो भी सजा आप देंगे वो मंजूर है।

    आप सबका अपराधी

    बंटी चोर (जूठन चाटने वाला कुत्ता)

    जवाब देंहटाएं
  16. झा जी
    ..झकास
    ...प्रयास
    ...दिल को खुश करने वाला
    ...सच तो यह है कि मेरे पास आपकी तारीफ के लिए शब्द नहीं .. बहुत- बहुत आभार

    जवाब देंहटाएं
  17. यह रही लुका छुपी ऐस-पैस
    झा जी कहिन तो होगा नाइस :)

    जवाब देंहटाएं
  18. यह सफर तो हमने अंजाने में तय कर लिया. किसी और ब्लॉग से होते हुए आपके ब्लॉग पर आज पहली बार आना हुआ. आपका अंदाज इतना निराला लगा कि सारी रही-सही नींद भी अब उड़ गई. प्रशंसा करना जरूरी है, पहली बार पटरियों से आती आवाजें (कई ब्लागरों की) इतनी मधुर लग रही थी. मजा आ गया.

    जवाब देंहटाएं
  19. ट्रेन मैं भीड़ तो बहुत है लेकिन लोग अच्छे हैं, लीजिये हम भी इस ट्रेन मैं सवार हो गए...

    जवाब देंहटाएं

पढ़ लिए न..अब टीपीए....मुदा एगो बात का ध्यान रखियेगा..किसी के प्रति गुस्सा मत निकालिएगा..अरे हमरे लिए नहीं..हमपे हैं .....तो निकालिए न...और दूसरों के लिए.....मगर जानते हैं ..जो काम मीठे बोल और भाषा करते हैं ...कोई और भाषा नहीं कर पाती..आजमा के देखिये..