शुक्रवार, 25 सितंबर 2009

दो लाईनों में समेटा है....देखिये कित्तों को लपेटा है...(चिट्ठी चर्चा.)


सबसे पहले तो आप सबको नवरात्रि के पर्व की बहुत बहुत शुभकामना....इश्वर करे कि ये त्योहार आपके परिवार में ढेरों खुशियां लाये.....चलिये इसी खुशी के साथ साथ एक खुशखबरी भी सुनते जाईये....अगली पोस्ट इस ब्लोग की सौवीं पोस्ट होगी ...और अपने वादे के मुताबिक ..अगली चर्चा ...शतकीय पोस्ट वाली...यानि सौ पोस्टों को समेटने वाली होगी...उम्मीद है...आपको ये प्रयास भी पसंद आयेगा...चलिये फ़िलहाल तो आज की चर्चा ..पेशे खिदमत है..


बताईये भला ,अमा तो भला फ़िर बोलेगा कौन...

पंद्रह हज़ार तो टीप गये, जाने कितने पढ गये विल्स कार्ड..


ब्लोग्गिंग की खींचतान से दूबे जी हो गये तंग,



आज ढूंढ ली आदि ने लाईट वाली आलमारी,



अजी हमरे बिहार में मिलते हैं, झाजी, मिश्रा जी, और पाठक, क्यों न वहीं से लाया जाये..?



ब्लोगजगत में हो रही कैसी कैसी खुराफ़ात,


ऐसा ही होता है जब कोई नहीं रहता अपने पास....


आप देखिये इन्होंने कितनों को हंसाया..


थोडा और हंसिये, बस और न कहेंगे शेष...


गोदियाल जी ने खींच लिये देखिये किसके कान...


घर का सारा कैरीकेचर, कविता में उतारा........


हमें तो और भी रंग दिखा है......



मैं क्या बताऊं, आप खुद देख के आना.....


देखिये कैसे पकडे हैं शतुर्मुग और चतुर्मुग.....



पोस्टें बहुत पढ ली, अब कार्टून देख के आईये..


राजतंत्र में जानिये, इसके आगे का हाल....


और जब नहीं मरेगा, तो ब्लोग्गिंग ही करेगा..


इसी बहाने से चिट्ठों की चर्चा कर गया कोई...



जरूर जा कर पढ लें, आयेगा आपके भी काम.....



आप खुद ही देखिये, इस अंतरिक्ष यात्री का हाल......


बताईये तो आप ज़रा, क्यूं पढते हैं इतिहास.....


मिलीये कुछ नये चिट्ठों से..

अरे इन्होंने भी शूरू कर दी ब्लोग्गिंग , आपको हुई नहीं खबर ...



इनकी पोस्ट भी पढिये, और स्वागत कीजिये आप....




तो आज के लिये इतना ही......जल्दी ही आपको हम एक महा चर्चा से रूबरू करवायेंगे...उम्मीद है आप सब उसमें अपना अपना लिखा पायेंगे..........

30 टिप्‍पणियां:

  1. अजय जी आपको बहुत-बहुत बधाई शतक जमांने के लिए।

    जवाब देंहटाएं
  2. अरे वाह! बिहारी बाबू
    कर लिया चर्चा पर काबू:)

    जवाब देंहटाएं
  3. सुखद और सुन्दर नई तरह की चर्चा
    बधाइयाँ

    जवाब देंहटाएं
  4. आज बहुत लपेटा आप ने. मजा आ गया.
    ध्न्यवाद

    जवाब देंहटाएं
  5. हमरा दातुन वाला चिट्ठा कहाँ है भाई?...

    :-(

    जवाब देंहटाएं
  6. अग्रिम बधाई और अगली शतकीय पोस्ट का इंतजार.

    रामराम.

    जवाब देंहटाएं
  7. बहुत बढ़िया प्रस्तुति . आभार मेरी पोस्ट का समावेश करने के लिए शुक्रिया झा जी कहिन

    जवाब देंहटाएं
  8. बढ़िया प्रस्तुति...चिट्ठा चर्चा अच्छी है भाई..
    सब कमाल कमाल की पोस्ट एक ही जगह बहुत सुंदर बधाई!!!

    जवाब देंहटाएं
  9. अगली पोस्‍ट 100
    पर 99 के फेर से बचा है क्‍यूं
    कोई बचा ही नहीं है जब
    तो किस्‍सा क्‍यूं का कैसे रहेगा रब
    पर 100 का कमाल भी देखेंगे
    वैसे दिल्‍ली में देख ही रहे हैं
    दिल्‍ली पुलिस सदैव आपके लिए
    सदा आपके साथ
    नहीं करती बात सिर्फ करती है मुकालात।

    100 माइनस 99 ही अच्‍छा है
    हर पोस्‍ट पहली हो
    नहीं समझे यह पहेली हो
    पहली म‍तबल पहली
    हमने तो कहली
    आप भी कुछ कहो
    काहे को चुप रहो।

    जवाब देंहटाएं
  10. झा जी बड़े चालाक हैं, करते हैं 'चिट्ठी चर्चा'
    खुश कर देते ब्लोगर्स को, किए बिना कोई खर्चा॥

    जवाब देंहटाएं
  11. @ जी के अवधिया
    खर्चा तो कर रहे हैं
    पढ़ पढ़ के दिमाग का
    परचा तो भर रहे हैं
    वही दिमाग खाली रहे
    तो शैतान हो जाता है
    भरा हुआ हो तो
    पहलवान हो जाता है
    खाली दिमाग शैतान का घर
    भरा दिमाग पहलवान का दर।

    जवाब देंहटाएं
  12. अग्रिम बधाई और अगली शतकीय पोस्ट का इंतजार,
    लगे रहे झा जी |

    जवाब देंहटाएं
  13. बहुत अच्छी चर्चा.. अब तो महाचर्चा का इंतजार है..
    हैपी ब्लॉगिंग

    जवाब देंहटाएं
  14. इस लपेटू चर्चा के बाद सौ वाली पेटू चर्चा का इंतज़ार है।

    बी एस पाबला

    जवाब देंहटाएं
  15. दो लाईनों में समेटा है....देखिये कित्तों को लपेटा है...

    lagta hai hai ye post bhi 'Blogvani' ki choti beti ya beta hai...

    agli baar 100? Bhagwan jab bhi deta hai chappar phad ke deta hai...

    :)

    जवाब देंहटाएं
  16. पड़ गए निनानवे के फेर में। सौवीं का इंतजार है।

    जवाब देंहटाएं
  17. सौवीं जल्दी ही लिखनी है ,दिमाग को रखिये कूल ...
    दूसरों की पोस्ट पढ़ पढ़ कर मत जाइयेगा भूल ....

    जवाब देंहटाएं
  18. सौवीं जल्दी ही लिखनी है ,दिमाग को रखिये कूल ...
    दूसरों की पोस्ट पढ़ पढ़ कर मत जाइयेगा भूल ....

    जवाब देंहटाएं
  19. बहुत बढिया चर्चा।
    दुर्गा पूजा एवं दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएँ।
    ( Treasurer-S. T. )

    जवाब देंहटाएं
  20. दू लाइन का जलवा आज झा जी देखाए हैं
    केत्ता-केत्ता चिटठा को चर्चा में सेमाटाये हैं
    दू लाइन में हमहूँ आज देखिये लटपटाये हैं
    येही वास्ते आपको थैंक्यू कहने हम आये हैं.

    जवाब देंहटाएं
  21. दू लाइन का जलवा आज झा जी देखाए हैं
    केत्ता-केत्ता चिटठा को चर्चा में सेमाटाये हैं
    दू लाइन में हमहूँ आज देखिये लटपटाये हैं
    येही वास्ते आपको थैंक्यू कहने हम आये हैं.

    जवाब देंहटाएं
  22. बढ़िया तरीके से कईयों को लपेटा है |

    जवाब देंहटाएं
  23. शतकीय पोस्‍ट एवं विजयादशमी की अग्रिम शुभकामनांए.

    जवाब देंहटाएं
  24. इष्ट मित्रों एवम कुटुंब जनों सहित आपको दशहरे की घणी रामराम.

    जवाब देंहटाएं

पढ़ लिए न..अब टीपीए....मुदा एगो बात का ध्यान रखियेगा..किसी के प्रति गुस्सा मत निकालिएगा..अरे हमरे लिए नहीं..हमपे हैं .....तो निकालिए न...और दूसरों के लिए.....मगर जानते हैं ..जो काम मीठे बोल और भाषा करते हैं ...कोई और भाषा नहीं कर पाती..आजमा के देखिये..