रविवार, 3 अप्रैल 2011

क्रिकेट कटिंग ...कट कट कुट कुट ...झा जी कहिन ..नहीं झा जी झूमिन/नाचिन/गाईन .








दुनिया रंग रंगीली,में आके हो जाइए स्टैंड अप ,
क्रिकेट की गाथा शुरू करने से पहले , देखिए विश्व कप ।


विजय परेड के लिए तैयार हुई , बस ट्रेन और जीप,
जीत के लिए , कौन सा टोटका आजमाए खुशदीप


दुनिया की हर टीम के चेहरे पर उडा के हवाइयां ,
भारत जीता , आइला , मिठाइया -बधाइयां


जीत गया रे अपना इंडिया , बांकी टीमें गईं तेल लेने
यहां भरी हुंकार ये किसने , लो जीत है दुनिया मेने


सूनी हो गई थीं सडकें , गलियां हो गई थीं सून ,
चैंपियनों में होता है , ये कैसा जुनून ????


मोना बिल्कुल मत रोना , लिल्ली डॉंट बी सिल्ली ,
अईसे खेले ये धुरंधर , चख दिए फ़ट्टे, नप दी गिल्ली 


आज तो बधाईयों की पोस्टें एक पे एक पढ लीजीए ,
अरे अब कप अपना है , विश्च्वास नहीं तो कर लीजीए


चैंपियन वही बनते हैं , धुन के पक्के इंसां , 
कंगारू , हो या चीते , दहाड से बदल देते हैं फ़िजां


कोई चूम रहा है फ़ोटो , कोई बोले ईलू ईलू ,
आज हर तरह यही शोर है , इंडिया ब्लीडींग ब्लू


एक एक मैच में सबको धोया , इंडिया तुम कमाल हो ,
कोई दीवाना सचिन का , कई बोले धोनी, बेमिसाल हो





कंगारू बोले कायं कांय , चीता म्याऊं , दांत चियार के खीखी कर गए पाकिस्तानी बंदर ,
शिवम भाई ले के आए कुछ तस्बीरें , कि बन गए आप सिकंदर , रे बन गए आप सिकंदर


अब कोई चिंता नहीं , शंका नहीं , बचा नहीं कोई प्रश्न ,
हर ओर है है खुशियां ही खुशियां , सभी मनाए जश्न



हाय वो पल दे गया जाने कितनीं यादें खुशियों के आसूं रुला के ,
बस एक ही नारा गूंजे हवा में , इंडिया ने आखिरकार दे ही दिया घुमा के



शास्त्री जी लेकर आए ,  सुंदरी जीत की झांकियां,
झूमो देख के खुशी से आज और बजाओ तालियां ,


जीत का ऐसा शोर मचा , हर ओर ऐसी हवा चली ,
हम खुद दौडे सडकों पे , हम खुद नाचे गली गली ..






चलिए आज के लिए इतना ही फ़िर मिलते हैं जल्दी ही ..आप जश्न में डूबे रहिए ..

13 टिप्‍पणियां:

  1. हम जानते है आप बहुत खुश है ... हम भी है ... पर झा जी ज़रा ध्यान से ... हमारी वाली पोस्ट के लिंक के नीचे वाली पोस्ट पर भी हमारी ही लिंक लगा दी है आपने ... यह डबल धमाका काहे भईया ???

    जवाब देंहटाएं
  2. हा हा हा हा अभी देख के ठीक करते हैं महाराज ..

    जवाब देंहटाएं
  3. ha ha ha... maja aa gaya.. kuch bhi ho khel ke maadhyam se hi sahi... sabke man me ek jajba jaag jata hai.... sab tirange ke rang me sarabor ho jaate ahi..... bas ye jajba har haal me rehna chahiye....

    जवाब देंहटाएं
  4. धोनी और उनकी सेना को इस उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई ......आपका आभार

    जवाब देंहटाएं
  5. हा हा!! यह स्टाईल भी मस्त रही..

    जवाब देंहटाएं
  6. वर्ल्ड कप जीतने की बधाई..नव संवत्सर 2068 की ढेरों शुभकामनाएँ।

    जवाब देंहटाएं
  7. क्रिकेटमयी चर्चा अच्छी रही । बधाई ।

    जवाब देंहटाएं
  8. ‘झा जी झूमिन/नाचिन/गाईन’
    श्रीलंकाई रोइंग/छाती पीटिंग/सोईंग:)

    जवाब देंहटाएं
  9. arpaila.......bharpaiji......arpaise karpahe......jhoorpuming...narpaching....garpaing.........
    a u r.....srilankan....mouleshwar chacha....kirpi karpahing.....garpour
    karing..........

    pranam.

    जवाब देंहटाएं
  10. क्या बात है मजा बाँध दिया अजय भाई
    नवसंवत्सर पर स्वीकार करो हमारी बधाई
    'वन्दे वाणी विनयाकौ' पर अब आप आ जाईये
    अपनी सार्थक टिपण्णी से
    हमारी आँखें भी खोल जाईये.

    जवाब देंहटाएं
  11. क्या झा जी, कहां चले जाते हैं इतनी लम्बी छुट्टी पर...

    जवाब देंहटाएं

पढ़ लिए न..अब टीपीए....मुदा एगो बात का ध्यान रखियेगा..किसी के प्रति गुस्सा मत निकालिएगा..अरे हमरे लिए नहीं..हमपे हैं .....तो निकालिए न...और दूसरों के लिए.....मगर जानते हैं ..जो काम मीठे बोल और भाषा करते हैं ...कोई और भाषा नहीं कर पाती..आजमा के देखिये..