फ़ॉलोअर

मंगलवार, 8 सितंबर 2009

ब्लोग्गिंग कालजयी..चर्चा मंगलमयी (चिट्ठी चर्चा )


अब तो आप समझ ही चुके होंगे कि ..चिट्ठी चर्चा के साथ साथ ..चचा टिप्पू ने टिप्पणी चर्चा का आदेश भी सुना दिया है...यानि डबल डबल काम...मगर हमें क्या जी ...जब लगे रहना है तो लगे रहना है....तो बस अब आपके सामने लाते और आते रहेंगे ...

आप तो जी आज की चर्चा का मज़ा लिजीये...


दिल्ली की पास दूर वाले, सब अब हो जायें तैयार ..


टीपने -टिपाने का यहां बंट रहा है ज्ञान,

हम कहते हैं बिना पढे, आगे मत बढो....


वो जरूर पढें, जिन्होंने लिखा सौ से ज्यादा चिट्ठा (पोस्ट)


मगर है बहुत दमदार, खुद देख लो दोस्त,


गंगा के घाट बनी, पांडे जी की कुटिया,


शेर नहीं कहेंगे, फ़िर भी कहिये इरशाद,


आप भी किजीये,खुशदीप जी के साथ..


भविष्य की चिंता, प्रभु की इच्छा,



जगती है सूरज की मधुमक्खियां, जब ये देते हैं आवाज,



दिल अगर फ़ूल सा नहीं होता तो कैसा होता,


आज ना जाने कौन सी मंज़िल रहे तलाश....


ताऊ की शोले क्या चल रही टकाटक,



सबने कर दी वाह वाह, जो भी पढ के आया...


आईये देखियी अहसास का ये घर,


लल्लू मियां, चेतराम ,और राजनाथ भाजपा वाले,


शिक्षा का देखिये क्या है सूरते हाल...


कितनी गहरी बात इन्होंने कह दी श्रीमान


कुत्ते से क्या लेना , कुत्ते ने गर काटा,


मिलिये अब कुछ नये ब्लोग्स से.......................


आईये पढिये इनको,जो कह रहे , लिखो अपना विचार,
ब्लोग जगत में, आपका स्वागत है सरकार


अरे वाह अभी अभी मिला है नया ब्लोग ये कमाल,


अच्छा जी अब राम राम आज के लिये

15 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत सुंदर .. आज नेट पर नहीं बैठ सकी थी .. आपके माध्‍यम से अच्‍छे अच्‍छे लिंक मिल गए !!

    जवाब देंहटाएं
  2. वाह जी आपकी छंदमयी चर्चा तो कमाल है जी.

    रामराम.

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत सुंदर लगी आप की आज की चर्चा.
    धन्यवाद

    जवाब देंहटाएं
  4. ब्‍लॉगर्स स्‍नेह महासम्‍मेलन के इच्‍छुक इस लिंक को भी चटकटाएं http://nukkadh.blogspot.com/2009/09/blog-post_08.html
    बाकी दिए गए लिंक्‍स में भी छिपा दिया है खजाना
    अजय जी ने किया है पढ़ कर रच कर ऐसा कारनामा

    जवाब देंहटाएं
  5. चिट्ठाचर्चा का यह बवाल
    झा जी ने कर दिया कमाल:)

    जवाब देंहटाएं
  6. वाह झा जी वाह्।कमाल है कमाल्।

    जवाब देंहटाएं
  7. आपके राम राम कहने से पहले कह दूँ धन्यवाद

    खुश रहें रहे ब्लॉगिंग की दुनिया इस तरह आबाद

    जवाब देंहटाएं
  8. बेहतरीन झक्कास चर्चा..जाते हैं जूली मुटुकलाला के पास.

    जवाब देंहटाएं
  9. कमाल है शेर लिख रोज़ चर्चा वह भी चिट्ठो की बेमिसाल है

    जवाब देंहटाएं

पढ़ लिए न..अब टीपीए....मुदा एगो बात का ध्यान रखियेगा..किसी के प्रति गुस्सा मत निकालिएगा..अरे हमरे लिए नहीं..हमपे हैं .....तो निकालिए न...और दूसरों के लिए.....मगर जानते हैं ..जो काम मीठे बोल और भाषा करते हैं ...कोई और भाषा नहीं कर पाती..आजमा के देखिये..

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...