फ़ॉलोअर

रविवार, 1 मार्च 2020

ब्लॉगरों के अधूरे सपनों की कसक -किताब के बहाने ब्लॉग बैठक (ब्लॉग बैठक रिपोर्ट )





मुद्दतों बाद ही सही ब्लॉगर किसी न किसी बहाने अब आपस में रूबरू होने का सिलसिला शुरू कर चुके हैं | अभी कुछ दिनों पूर्व ही हिंदी ब्लॉगजगत के सुपर स्टार समीर लाल समीर उर्फ़ उड़नतश्तरी अमेरिका से जब अपनी सर ज़मीन पर आए तो सबसे पहले आदतन ब्लॉगर मित्रों के बीच ही नुमायेदार हुए | ब्लॉगिंग की धीमी होती रफ़्तार और ब्लॉगर द्वारा ब्लॉग लेखन के प्रति आया उपेक्षा का भाव अदि को लेकर समय समय पुराने नए ब्लॉगर कई तरह के नए नए विचार और प्रयासों पर काम करते रहते हैं | 

पिछले दिनों ऐसी ही एक मुहिम ​"ब्लॉगिंग की ओर वापस चलें " बड़े जोर शोर से शुरू किया गया था ताकि बिलकुल शून्यावस्था को पहुंचती जा रही इस विधा को यूं दम तोड़ते हुए नहीं छोड़ा जाना चाहिए | पिछले अन्य प्रयासों की तरह ये प्रयास भी बहुत अधिक रंग नहीं ला सका हालांकि इसने मुझ सहित बहुत सारे ब्लॉगर को दोबारा अपने अपने ब्लॉग की सुध लेने को प्रेरित तो किया ही | 

इस बीच रेखा श्रीवास्तव जी ने बहुत सारे ब्लॉगर से उनके जीवन में ऐसे सपने जिन्हें पूरा न कर पाने की कसक उनके मन में रह गयी हो उसे लिपिबद्ध करके प्रेषित करने का आग्रह किया | सबने उसमें अपनी यादों को अपनी लेखनी में पिरो कर उनके हवाले कर दिया जिसे रेखा जी के सम्पादन में एक खूबसूरत किताब की शक्ल दिया गया जो अब पाठकों के बीच पहंच चुकी है | 

अब चूँकि मामला ब्लॉगर का था ब्लॉगर के सपनों का था इसलिए सभी  ब्लॉगर मित्रों का एक साथ होना स्वाभाविक था | आज भाई राजीव तनेजा जी द्वारा निर्मित और उपलब्ध , साहित्य ,ब्लॉग्गिंग ,लेखन ,पठन को समर्पित स्थान पर जुटे ब्लॉगर , उनके बीच हुआ मंथन विमर्श और "अधूरे सपनों की कसक" पर पूरी रिपोर्ट पढ़वाता हूँ आपको जल्दी ही तब तक इन तस्वीरों का आनंद उठाइये 
























21 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत ही प्रशंसनीय प्रयास है ब्लागिंग के क्षेत्र में. इस सफ़ल आयोजन के लिये सभी को धन्यवाद और इस चित्रमय रिपोर्टिंग के लिये आपका आभार.
    रामराम

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. बहुत बहुत शुक्रिया और आभार ताऊ जी | आपका भी ज़िक्र हुआ था जब स्टार ब्लॉगर की बात चली थी तो

      हटाएं
  2. बहुत ही प्रशंसनीय प्रयास है इस सफ़ल आयोजन के लिये सभी को धन्यवाद .

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत अच्छी पहल हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. मुकेश सिन्हा जी ने सजग पाठक ब्लॉगर के रूप में आपको भी याद किया था संजय जी

      हटाएं
    2. आभार मुकेश जी और आप का अजय भैया

      हटाएं
  4. अच्छा विमर्श रहा, पुराने ब्लॉगर्स से मिलना आनंददायक था।

    जवाब देंहटाएं
  5. ब्लॉगिंग का CPR ज़ारी रहेगा तो पुनर्जीवित होने की संभावना बनी रहेगी। अच्छा प्रयास रहा सभी का।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. जी सर सब यदि थोड़ा थोड़ा प्रयास करें तो ही स्थिति बदल सकती है

      हटाएं
  6. ऐसे काम देर से फलित होते हैं। एक दिन ये प्रयास भी क़ामयाबी दे देगा। शुभकामनाएं।
    आपका मेरे ब्लॉग पर स्वागत है। अच्छा लगा आपके ब्लॉग पढ़कर।
    नई रचना- सर्वोपरि?

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. सच कह रहे हैं आप मित्र | जरूर हम आपके ब्लॉग पर पहुँच रहे हैं बस

      हटाएं
  7. एक अच्छे प्रयास में आपका सहयोग तो सबसे ज्यादा जरूरी है ... आप दिल्ली में रहने वाले सभी धुरी बन सकते हैं एक सार्थक शुरुआत की ...
    अच्छी लगीं सभी फोटो ...

    जवाब देंहटाएं
  8. सुन्दर प्रयास। शुभकामनाएं नवसम्वत्सर की।

    जवाब देंहटाएं
  9. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  10. This is very intresting post and I can see the effort you have put to write this quality post.friendship quotes telugu

    जवाब देंहटाएं

पढ़ लिए न..अब टीपीए....मुदा एगो बात का ध्यान रखियेगा..किसी के प्रति गुस्सा मत निकालिएगा..अरे हमरे लिए नहीं..हमपे हैं .....तो निकालिए न...और दूसरों के लिए.....मगर जानते हैं ..जो काम मीठे बोल और भाषा करते हैं ...कोई और भाषा नहीं कर पाती..आजमा के देखिये..

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...