फ़ॉलोअर

मंगलवार, 21 सितंबर 2010

ओ हैलो ! ब्लॉग जगत इस सेलिब्रेटिंग "हैप्पी पाबला डे "आपको पता है न ..तो "हैप्पी पाबला डे टू यू ऑल...."



इरफ़ान भाई द्वारा पाबला जी की जन्मचित्र
पिछले साल जब बात बात में अचानक ही पाबला जी मुंह से ये निकला कि आज यानि २१ सितंबर को उनका जन्मदिन है , तो फ़िर आननफ़ानन में एक पोस्ट लिखी थी ....और लिखता भी कैसे नहीं ....आखिर पूरे ब्लॉगजगत में एक ऐसा शख्श .....मुझे नहीं पता कि वे वाकई शख्श ही हैं या नहीं , क्योंकि उनके पिछले दिल्ली प्रवास के दौरान मैंने उनके अंदर चिप लगे हुए या फ़िर चार्ज़ होते नहीं देखा था ..........मगर यकीनन जो वे करते आ रहे हैं , पिछले कई सालों से वो किसी भी हालत में एक कंप्यूटर ही कर सकता है ...मगर जैसा कि पाबला जी खुद कहते हैं कि ...उनका और कंप्यूटर का जोड .....बेजोड है । और इस जोड में मैंने खुद को भी चुपके से फ़िट कर लिया है ।


अब
इनके बारे में क्या कहा जाए .......चैट करो ..चाहे रात के दो बजे या दिन के ढाई बजे ....सर वापस आएं तो ज़रा संपर्क करिएगा .....उधर से जवाब मिलेगा ..कहां से वापस ...मैं तो यहीं हूं ....फ़ोन करो तो ...सोते सोते भी उनके फ़ोन से आवाज़ आती है ....उठते ही संपर्क करूंगा ...और ऐसा नहीं है कि मैं कोई खास हूं ..ऐसा ब्लॉग जगत के नए पुरानी हर साथी के साथ ही होता है । कोई समस्या हो ....पाबला जी हैं न ....कोई लेख अखबार में छपा है ....पाबला जी हैं न ...कोई विशेष मौका है किसी ब्लॉगर के जीवन का तो भी पाबला जी हैं न । स्वभाव से जितने ही मृदुल ......उसूलों के उतने पक्के ।

सब जानते हैं कि यदि ठान ली तो ठान ली .....कमेंट तो कमेंट अपनी मर्जी के बगैर ...ली और दी गई बधाई भी वापस नहीं लेते । जब मैं किसी बात पर कोई सलाह लेता हूं उनसे ....तो उनका जवाब ये नहीं होता कि ...ऐसा कर लें आप । ये होता है कि ...यदि आपकी जगह पर मैं होता तो ऐसा करता ।
बहुत कुछ है ऐसा ...जो मुझे उनके साथ एक बार जोड के फ़िर हमेशा के लिए जोडे रखता है ......अक्सर मजाक में मैं उन्हें एक ही बात बोलता हूं कि ....सर "प्राजी विद झाजी .........ए डेडली कौंबो पैक "। इसी बात को , हम दोनों को ही चाहने वाले ने कुछ इस तरह से कहा था कि , आप दोनों तो वैसे हैं ब्लॉगजगत के लिए कि ..".एक आ बला हैं दूसरे पा बला हैं" कोई बचे तो कैसे बचे |

और मेरा तो पूछिए मत , पिछली बार इस पाबला डे को मनाने के चक्कर में इतना मशगूल हो गया मैं कि , अपनी श्रीमती जी का जन्मदिन , जो कि आज से ठीक पांच दिन बाद होता है ...वही भूल गया । अब आप मजे से ये कल्पना करें कि रात के बारह बजे ..अपने ब्लॉगर साथी को जन्मदिवस की मुबारकबाद देने वाला कोई मेरे जैसा ..अपनी श्रीमती जी का जन्मदिवस दिन के बारह बजे तक भूला बैठा हो तो ....फ़िर उस घर में उस दिन क्या हुआ होगा ??????वैसे इस बार मैं सतर्क हूं ..हा हा हा हा ॥
एक खास बात और , सभी ब्लॉगर्स को उनके जन्मदिवस पर ढेरों बधाईयां देने दिलाने वाले पाबला जी खुद अपना जन्मदिवस छुपा कर बैठ जाते हैं ...इसलिए हमने सोचा क्यों न आज के दिन को हिंदी ब्लॉगजगत को "पाबला डे " मनाने दिया जाए ..॥तो सर आपके साथ पूरे हिंदी ब्लॉगजगत को पाबला दिवस की बहुत बहुत शुभकामनाएं और बधाई ............


46 टिप्‍पणियां:

  1. पाबला जी को झा जी की डेस्क से भी बधाई !



    ....और इन अडवांस ...भाभी जी को भी ! आफ्टर आल , झा जी भूल सकते हैं हम थोड़े ही :-)

    जवाब देंहटाएं
  2. ਪਾਬਲਾ ਜੀ ਨੂ ਜਨਮਦਿਨ ਦੀ ਲਖ ਲਖ ਮੁਬਾਰਕਾਂ

    पाबला डे पर घणी घणी बधाइयाँ

    लो जी हमने पाबला डे मना लिया

    अब शाम को और मनाएंगे

    जवाब देंहटाएं
  3. पाबला डे
    या इयर
    कानां नूं खोल लो जी
    ਪਾਬਲਾ ਜੀ ਨੂ ਜਨਮਦਿਨ ਦੀ ਲਖ ਲਖ ਮੁਬਾਰਕਾਂ
    और पंजाबी विच भी मुबारंका
    नुक्‍कड़ समूह की भी मुबारकबाद।

    जवाब देंहटाएं
  4. श्री बी.एस.पाबला जी को जन्मदिवस की बहुत-बहुत बधाइयाँ और हार्दिक शुभकामनाएँ!
    --
    ਪਾਬਲਾ ਜੀ ਨੂ ਜਨਮਦਿਨ ਦੀ ਲਖ ਲਖ ਮੁਬਾਰਕਾਂ

    जवाब देंहटाएं
  5. आ बला और पा बला ...
    बहुत बढ़िया...
    पाबला जी को उनके जन्मदिवस की बहुत-बहुत बधाई...
    भाभी जी को भी एडवांस में ही जन्मदिन मुबारक

    जवाब देंहटाएं
  6. फेसबुक पर पहले ही पाबला डे मना आए हैं। अब आ-बला के साथ भी पा-बला डे मना लेते हैं। जन्‍मदिन की ढेर सारी बधाई।

    और हां, भाभी जी को भी अभी से ही बधाई ताकि हमारे झाजी विद प्राजी सुरक्षित रहें :)

    जवाब देंहटाएं
  7. पाबलाजी को जन्‍मदिन की हार्दिक बधाई। आपने पाबलाजी के लिए शायद पर्याप्‍त लिखा हो लेकिन यह एकदम अपर्याप्‍त है। पाबला डे पर भी सभी ब्‍लागर साथियों को बधाई।

    जवाब देंहटाएं
  8. पाबला जी को जन्मदिन की बहुत बहुत बधाइयाँ!

    जवाब देंहटाएं
  9. मैं कभी उनसे नहीं मिला हूँ !मगर कुछ ब्लागर के लिए तकनीकी मदद के लिए उन्हें सिफारिश जरूर भेजी थी और हर बार पाबला जी ने अपना समय निकल कर इन लोगों की मदद की ! मैं इनके, ब्लागर जन्मदिन नोटिफाई करने वाले ब्लाग से बहुत प्रभावित हुआ हूँ ! जिस पर टिप्पणिया नदारद होने के बावजूद पाबला जी कभी विचलित नहीं हुए !

    इस प्रकार के कार्य केवल वही कर सकता है जिसके दिल में दूसरों की सेवा करने का जज्बा अधिक होता है...ईश्वर इनको स्वस्थ और मस्त रखे ! मेरी हार्दिक शुभकामनायें !

    जवाब देंहटाएं
  10. सावन भादों की बहार आज पाबला बहार के आगे फीकी ...
    मेरी भी पहुंचे -कौन कहता है दुनिया में अच्छे कामों की पूछ नहीं होती ....

    जवाब देंहटाएं
  11. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  12. जय हो...
    जय पाबला डे हो..
    शुभ जन्म दिन हो....
    पाबला के जैसा धरती पर दूसरा बावला फिर-फिर पैदा हो....
    जय हो....

    जवाब देंहटाएं
  13. ब्लॉगराधिपति श्री १००८ श्री पाबलाजी महाराज के प्रगटोत्सव की सभी को लख-लख बधाईयां...

    जय हिंद...

    जवाब देंहटाएं
  14. पाबला जी को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं...

    जवाब देंहटाएं
  15. पाबला जी को जन्मदिवस की बहुत-बहुत बधाइयाँ और हार्दिक शुभकामनाएँ!

    जवाब देंहटाएं
  16. .

    Dear Pabla ji,

    May heavens choicest blessings be showered on you.

    Happy Birthday.

    Thanks Ajay ji.

    .

    जवाब देंहटाएं
  17. जय जय ब्लाग महर्षि
    हो ब्लागिंग के बरगद तुम
    रोज़ अनोखा तोहफ़ा देते
    जनम दिवस पे सबके तुम .
    ये सरदारा सबका प्यारा
    सबका अन्तर्सम्बन्धी
    पांच बरस में ब्लाग जगत में
    भारी उलट फ़ेर कर दी

    जवाब देंहटाएं
  18. अविराम अनवरत हार्दिक शुभकामनाएं

    जवाब देंहटाएं
  19. जन्मदिन की बहुत बहुत हार्दिक बधाइयाँ और शुभकामनाएं, पाबला जी!

    जवाब देंहटाएं
  20. जय जय ब्लाग महर्षि
    हो ब्लागिंग के बरगद तुम
    रोज़ अनोखा तोहफ़ा देते
    जनम दिवस पे सबके तुम .
    ये सरदारा सबका प्यारा
    सबका अन्तर्सम्बन्धी
    पांच बरस में ब्लाग जगत में
    भारी उलट फ़ेर कर दी

    जन्‍मदिन की ढेर सारी बधाई।

    जवाब देंहटाएं
  21. पाबला जी को उनके जन्मदिवस की बहुत-बहुत बधाई...
    पाबला जी को उनके जन्मदिवस की बहुत-बहुत बधाई...

    जवाब देंहटाएं
  22. जन्मदिवस की बहुत-बहुत बधाइयाँ और हार्दिक शुभकामनाएँ!

    जवाब देंहटाएं
  23. पाबला जी का जन्मदिन याद दिलाने का शुक्रिया

    जवाब देंहटाएं
  24. पाबला जी को जन्मदिवस की बहुत-बहुत बधाइयाँ.

    जवाब देंहटाएं
  25. यह जादू का मन्त्र....

    आबला का डाबला...
    द ग्रेट पाबला...

    और यह बक्सा खुला...

    और

    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    और

    .
    .
    .
    .
    .
    .

    यह

    रहा

    Happy Birthday to you....


    .
    .
    .
    .
    .
    पाबला जी....

    जवाब देंहटाएं
  26. पाबला जी,
    जन्मदिवस की बधाईयां, आपका जीवन उत्तरोत्तर प्रगति करे।
    यह जन्म दिवस, उस दुखद दुर्घटना के बाद और भी मह्त्वपूर्ण हो जाता है। शुभकामनायें

    जवाब देंहटाएं
  27. पाबला जी को जन्मदिन की बधाई

    जवाब देंहटाएं
  28. पाबला जी को उनके जन्मदिवस की बहुत-बहुत बधाई...

    जवाब देंहटाएं
  29. पाबला जी को जन्मदिवस की बहुत बहुत बधाईयां और शुभकामनाएं

    जवाब देंहटाएं
  30. बहुत बार बड़े चाव से टिपियाने पहुंचता हूं पर ब्लगवा खुलने मे बहुत देर लगता है तब तक जोश ठंड़ा पड़ जाता है। आज तो धार के बैठा था...........

    जवाब देंहटाएं
  31. पाबला जी को जन्म दिन पर घणी-घणी बधाइयाँ और शुभकामनाएँ

    रामराम.

    जवाब देंहटाएं
  32. पाबला जी को जन्मदिवस की बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाऎँ...

    जवाब देंहटाएं
  33. सरदार जी नूँ जन्मदिन दी बोहत बोहत वधाई...ते उन्हां ते साडी उधार रही मिठाई :)

    जवाब देंहटाएं
  34. आदरणीय पाबला जी को जन्मदिवस की बहुत-बहुत बधाइयाँ और हार्दिक शुभकामनाएँ....!

    जवाब देंहटाएं
  35. साथियों की निश्छल शुभकामनायों से अभिभूत हूँ।
    अपेक्षायों पर खरा उतर पाऊँ यह कोशिश रहेगी मेरी
    आप सभी की मंगलकामनायों हेतु धन्यवाद

    स्नेह बनाए रखिएगा

    जवाब देंहटाएं
  36. आ-बला और पा-बला
    पर
    जादू का मन्त्र....आबला का डाबला...

    कितने ही कहते होंगे
    कि
    मार-डाला

    जवाब देंहटाएं
  37. अजय झा जी

    आपका आभार इस स्नेहाशीष हेतु

    जवाब देंहटाएं
  38. यह तो उल्टी गंगा हुई..... पाबला जी सब के जन्मदिन की खबर रखते हैं ना.....:)
    पाबलाजी को अनेकानेक शुभकामनाएं इस शुभदिन पर॥

    जवाब देंहटाएं

पढ़ लिए न..अब टीपीए....मुदा एगो बात का ध्यान रखियेगा..किसी के प्रति गुस्सा मत निकालिएगा..अरे हमरे लिए नहीं..हमपे हैं .....तो निकालिए न...और दूसरों के लिए.....मगर जानते हैं ..जो काम मीठे बोल और भाषा करते हैं ...कोई और भाषा नहीं कर पाती..आजमा के देखिये..

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...