चलो बता दिया आपको,
आज है अपना भी बर डे.....,
जो भी हो फुर्सत में,
हमें भी विश कर दे.....
ये तो इक इशारा है,
आपके इस कनीस का,
गिनते गिनते अपना भी,
आज आंकडा हुआ छतीस का...
हो गया ख़त्म बचपन अपना,
अब साठ तक जवानी रहेगी॥
इसके बाद का क्या कहें...,
इतिहास रहेगा, कहानी रहेगी.....
और हाँ, बर डे का केकवा ऊपर लटका दिए हैं, थोड़ा थोडा चख लीजियेगा मगर वेज है की नॉन वेज ई तो ससुरा गूगलवा ही बता सकता है , काहे की उसकी ही फैक्ट्री का ना है.......
आपको जवान होने की बहुत बहुत बधाइयाँ जी !
जवाब देंहटाएंबहुत बढिया लिखा .. 9 को है या 10 को .. इतनी रात में पोस्ट किया .. जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं।
जवाब देंहटाएंजन्मदिन पर
जवाब देंहटाएंजय हो
छत्तीसिया हो गए हो मित्र
खिला रहे हो केक का चित्र
mandee ka ye daur hai,
जवाब देंहटाएंchitra se kaam chalaaiye..
jo sachmuch kaa khanaa hai,
to ghar hamaare aaiye....
वाह वाह/ बहुत बधाई हो जी..केक तो खिलाओ यार!! अब तो हम उम्र हो जाओगे कुछ साल की दूरी ही बची है.
जवाब देंहटाएंबहुत बधाई..
जवाब देंहटाएंउड़नतश्तरी जी
जवाब देंहटाएंआपके हमउम्र
होने का अजय
का सपना
रहेगा
सपना ही
क्योंकि वे आगे
बढ़ेंगे तो आप भी
तो आगे उड़ेंगे या
महिला हैं जिनकी
उम्र रहती है रूकी।
बहुत बहुत शुक्रिया अजय जी आपके सुंदर पंक्तियों भरा टिपण्णी ने तो मेरे दिल को छु लिया! क्या बात है! मेरी शायरी आपके सामने कुछ भी नहीं! आप अपना कीमती वक्त निकालकर मेरे ब्लॉग पर इतना सुंदर टिपण्णी देते हैं उसके लिए मैं आपका आभारी हूँ!
जवाब देंहटाएंआपको जन्मदिन की बहुत साडी बधाइयाँ और शुभकामनायें! आप जिए हजारों साल और साल के दिन हो पचास हज़ार! केक देखकर तो मुह में पानी आ गया ज़रा हमारे लिए कुरिएर कर दीजिये!
बहुत ही शानदार लिखा है आपने!