फ़ॉलोअर

शनिवार, 27 फ़रवरी 2010

हमने आज इनको देखा , और खींच दी सारी रूपरेखा , (अरे वही ब्लोग लिंक्स यार )

सोचा था कि आज आपको हम अपना फ़ाग राग सुनाएंगे , मगर आज चर्चा का मूड निकल आया तो हाज़िर है फ़िर ....................................

रंग भर के ले आये दीपक आज अपना मशाल ,
आप देखिए दु लाईना में सबका किया है कैसा हाल ॥


ब्लोग्गर के साथ pspo का अजब लगाया कनेक्शन ,
खुशदीप भाई ने फ़िर से छेड दिया वही डिस्कशन



इनकी हर अदा एक शोला एक आग ,
इन्होंने भी मनाई ब्लोगजगत की फ़ाग ॥



और भला क्या हो अच्छा जब दिन हो शनिवार ,
ताऊ की पहेली को यहां बूझिए सरकार ॥



यहां जानिए कि खुद को एक सफ़ल ब्लोग्गर कैसे बनाएं ,
फ़टाफ़ट कुछ नुस्खे आप , यहां सीख के आएं ॥



अब भी नहीं हुए सफ़ल तो यहां पहुंच जाईये ,
कह रहे हैं जो प्रभात जी वो गुण अपनाईये ॥



कई बातें होती हैं दिलचस्प कुछ होती हैं अजीब ,
राज भाई बता रहे हैं कौन है सबसे गरीब ॥



यहां सुरभि ने कुछ खूबसूरत पंक्तियां हैं पढवाई,
आप भी खुद पहुंचिए और देखिए न भाई ॥




हाय गंगा हुई पोखरिया , ज्ञान जी ने बतलाया ,
गंगा मईया की दुर्दशा ने मन को बहुत रुलाया ॥



आज जाना कि आखिर क्या होती है होली ,
जो प्रेम की हो ली , वही होती है होली ॥




जब शब्द नहीं बोलते तस्वीरें बोलती हैं ,
और जाने किस किस के कैसे राज खोलती हैं ॥




सुंदर ब्लोग , सुंदर पोस्ट , हम रह गए दंग ,
वृंदा कह रही हैं छूट रहे हैं रंग ॥



चाहे लाख रखना शिकायत, या गिला रखना ,
बस इतनी इल्तज़ा है , शब्दों का सिलसिला रखना ॥



यहां बताया राजीव भाई ने , होली मेरे गांव में ,
आप पढिए और देखिए रंगो की छांव में ॥


सौम्या की ये पोस्ट भी मुझे लगी कुछ खास,

देखी कैसे हैं छोटी आंखें और ,बडा आकाश ॥



यहां देखिए का कह रहे हैं अमर बाबू डागदर ,
इनके इस ब्लोग की हुई हमें आज ही खबर ॥



कहने को कुछ शब्द हैं मगर शानदार है बात,
इससे सुंदर पोस्ट फ़िर और क्या मिलती आज की रात ॥



डा. साहब ने आज अपनी एक पोल है खोली,
जानिए कि उन्होंने बचपन में क्यों नहीं खेली होली




कमीने में बोला शाहिद ने फ़ , अब जाके हुआ असर,
आज अजित भाई भी फ़ का ही करा रहे हैं सफ़र ॥



जाईए मिसर जी की पोस्ट को लीजीए आप लपक,
देखिए उनको किसने कैसे बना दिया बुडबक ॥




इहां शास्त्री जी सजा रहे हैं , अपना चर्चा मंच ,
जाईये देखिए पढिए , पोस्टें , एक से एक टंच ॥



श्यामल जी ने इस पोस्ट में दोहे हैं होलियाए,
जिन्हें जिन्हें पढना हो , वो ये लिंक पकड के जाए ॥




हिंदी ब्लोगजगत में अबके कुछ ऐसे मने ये होली ,
सभी ब्लोग्गर मिल कर बोलें , प्रेम प्यार की बोली



तो इसी सुंदर इल्तजा और दुआ के साथ हम आप सबको होली की मुबारकबाद देते हैं और इश्वर से कामना करते हैं कि चाहे लाख मतभेद हों , बहस हो , विमर्श हो , और क्रिया प्रतिक्रिया हो ...मगर हिंदी ब्लोग्गिंग जिंदाबाद होती रहनी चाहिए ...वो होती ही रहेगी ॥॥..........है न ?????????

24 टिप्‍पणियां:

  1. बेहतरीन दो लाईना!!


    ये रंग भरा त्यौहार, चलो हम होली खेलें
    प्रीत की बहे बयार, चलो हम होली खेलें.
    पाले जितने द्वेष, चलो उनको बिसरा दें,
    गले लगा लो यार, चलो हम होली खेलें.


    आप एवं आपके परिवार को होली मुबारक.

    -समीर लाल ’समीर’

    जवाब देंहटाएं
  2. लगभग सारी ही बिन पढ़ी हैं लिंक्स
    सुबह आराम से क्लिकाऊँगा :-)

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत जोरदार दोहावली.

    आपको होली पर्व की घणी रामराम.

    रामराम

    जवाब देंहटाएं
  4. अरे वाह बहुत सुंदर लगी आप की यह चर्चा, आप को को आप के परिवार को होली की बहुत बहुत बधाई

    जवाब देंहटाएं
  5. सुन्दर चर्चा!!
    होली की हार्दिक शुभकामनाऎ!!!!

    जवाब देंहटाएं
  6. ka jha ji Holi ke din bhi do laaina..aap apna rejgaari logan ke saath rang-rung kehliye naa..
    haan nahi to..!!
    Holi ki badhaaii..aapko bhi bachwan ko bhi aur aapki mehraaru ko bhi..:):)

    जवाब देंहटाएं
  7. हाँ, क्यों नहीं! आपका इतना परिश्रम और अच्छे ब्लॉग की जानकारी देने के बाद क्या शक है!
    आपको होली की ढेर सारी शुभकामनाएँ.

    जवाब देंहटाएं
  8. Sundar andaaz me behtreen charcha..Aabhar!!
    Holi ko shubhkaanaae!
    http://kavyamanjusha.blogspot.com/

    जवाब देंहटाएं
  9. बढ़िया रही ये चर्चा।
    होली की हार्दिक शुभकामनायें।

    जवाब देंहटाएं
  10. पठनीय पोस्ट के लिंक के साथ सुन्दर दो लाइना!

    आपको और सभी ब्लोगर मित्रों को होली की शुभकामनाएँ!

    जवाब देंहटाएं
  11. अच्छी लगी दु लाईना । आपको व आपके परिवार को होली की हार्दिक शुभकामनायें

    जवाब देंहटाएं
  12. होली की हार्दिक शुभकामनाऎ.

    जवाब देंहटाएं
  13. बहुत बढ़िया .. रंगोत्सव पर्व की हार्दिक शुभकामनाये ....

    जवाब देंहटाएं
  14. बढ़िया चर्चा हर बार की तरह , आपको होली की बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकानायें ।

    जवाब देंहटाएं
  15. सारे रंग तो चुन लिये अब बचा ही कौन है .. ? बढिया चर्चा ।

    जवाब देंहटाएं
  16. अजय भाई,
    हम तो आज ही देख पाए फ का असर।
    बहुत खूब।
    रंगपर्व आपको शुभ हो।

    जवाब देंहटाएं

पढ़ लिए न..अब टीपीए....मुदा एगो बात का ध्यान रखियेगा..किसी के प्रति गुस्सा मत निकालिएगा..अरे हमरे लिए नहीं..हमपे हैं .....तो निकालिए न...और दूसरों के लिए.....मगर जानते हैं ..जो काम मीठे बोल और भाषा करते हैं ...कोई और भाषा नहीं कर पाती..आजमा के देखिये..

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...