सबसे पहले तो आप सबको नवरात्रि के पर्व की बहुत बहुत शुभकामना....इश्वर करे कि ये त्योहार आपके परिवार में ढेरों खुशियां लाये.....चलिये इसी खुशी के साथ साथ एक खुशखबरी भी सुनते जाईये....अगली पोस्ट इस ब्लोग की सौवीं पोस्ट होगी ...और अपने वादे के मुताबिक ..अगली चर्चा ...शतकीय पोस्ट वाली...यानि सौ पोस्टों को समेटने वाली होगी...उम्मीद है...आपको ये प्रयास भी पसंद आयेगा...चलिये फ़िलहाल तो आज की चर्चा ..पेशे खिदमत है..
बताईये भला ,अमा तो भला फ़िर बोलेगा कौन...
पंद्रह हज़ार तो टीप गये, जाने कितने पढ गये विल्स कार्ड..
ब्लोग्गिंग की खींचतान से दूबे जी हो गये तंग,
आज ढूंढ ली आदि ने लाईट वाली आलमारी,
अजी हमरे बिहार में मिलते हैं, झाजी, मिश्रा जी, और पाठक, क्यों न वहीं से लाया जाये..?
ब्लोगजगत में हो रही कैसी कैसी खुराफ़ात,
ऐसा ही होता है जब कोई नहीं रहता अपने पास....
आप देखिये इन्होंने कितनों को हंसाया..
थोडा और हंसिये, बस और न कहेंगे शेष...
गोदियाल जी ने खींच लिये देखिये किसके कान...
घर का सारा कैरीकेचर, कविता में उतारा........
हमें तो और भी रंग दिखा है......
मैं क्या बताऊं, आप खुद देख के आना.....
देखिये कैसे पकडे हैं शतुर्मुग और चतुर्मुग.....
पोस्टें बहुत पढ ली, अब कार्टून देख के आईये..
राजतंत्र में जानिये, इसके आगे का हाल....
और जब नहीं मरेगा, तो ब्लोग्गिंग ही करेगा..
इसी बहाने से चिट्ठों की चर्चा कर गया कोई...
जरूर जा कर पढ लें, आयेगा आपके भी काम.....
आप खुद ही देखिये, इस अंतरिक्ष यात्री का हाल......
बताईये तो आप ज़रा, क्यूं पढते हैं इतिहास.....
मिलीये कुछ नये चिट्ठों से..
अरे इन्होंने भी शूरू कर दी ब्लोग्गिंग , आपको हुई नहीं खबर ...
इनकी पोस्ट भी पढिये, और स्वागत कीजिये आप....
तो आज के लिये इतना ही......जल्दी ही आपको हम एक महा चर्चा से रूबरू करवायेंगे...उम्मीद है आप सब उसमें अपना अपना लिखा पायेंगे..........
अजय जी आपको बहुत-बहुत बधाई शतक जमांने के लिए।
जवाब देंहटाएंअरे वाह! बिहारी बाबू
जवाब देंहटाएंकर लिया चर्चा पर काबू:)
सुखद और सुन्दर नई तरह की चर्चा
जवाब देंहटाएंबधाइयाँ
आज बहुत लपेटा आप ने. मजा आ गया.
जवाब देंहटाएंध्न्यवाद
हमरा दातुन वाला चिट्ठा कहाँ है भाई?...
जवाब देंहटाएं:-(
अजय कुमार झा जी!
जवाब देंहटाएंशतक की शत्-शत् बधाई!
अग्रिम बधाई और अगली शतकीय पोस्ट का इंतजार.
जवाब देंहटाएंरामराम.
बहुत बढ़िया प्रस्तुति . आभार मेरी पोस्ट का समावेश करने के लिए शुक्रिया झा जी कहिन
जवाब देंहटाएंबढ़िया प्रस्तुति...चिट्ठा चर्चा अच्छी है भाई..
जवाब देंहटाएंसब कमाल कमाल की पोस्ट एक ही जगह बहुत सुंदर बधाई!!!
अगली पोस्ट 100
जवाब देंहटाएंपर 99 के फेर से बचा है क्यूं
कोई बचा ही नहीं है जब
तो किस्सा क्यूं का कैसे रहेगा रब
पर 100 का कमाल भी देखेंगे
वैसे दिल्ली में देख ही रहे हैं
दिल्ली पुलिस सदैव आपके लिए
सदा आपके साथ
नहीं करती बात सिर्फ करती है मुकालात।
100 माइनस 99 ही अच्छा है
हर पोस्ट पहली हो
नहीं समझे यह पहेली हो
पहली मतबल पहली
हमने तो कहली
आप भी कुछ कहो
काहे को चुप रहो।
झा जी बड़े चालाक हैं, करते हैं 'चिट्ठी चर्चा'।
जवाब देंहटाएंखुश कर देते ब्लोगर्स को, किए बिना कोई खर्चा॥
@ जी के अवधिया
जवाब देंहटाएंखर्चा तो कर रहे हैं
पढ़ पढ़ के दिमाग का
परचा तो भर रहे हैं
वही दिमाग खाली रहे
तो शैतान हो जाता है
भरा हुआ हो तो
पहलवान हो जाता है
खाली दिमाग शैतान का घर
भरा दिमाग पहलवान का दर।
अग्रिम बधाई और अगली शतकीय पोस्ट का इंतजार,
जवाब देंहटाएंलगे रहे झा जी |
बहुत अच्छी चर्चा.. अब तो महाचर्चा का इंतजार है..
जवाब देंहटाएंहैपी ब्लॉगिंग
बधाई हो।
जवाब देंहटाएंइस लपेटू चर्चा के बाद सौ वाली पेटू चर्चा का इंतज़ार है।
जवाब देंहटाएंबी एस पाबला
दो लाईनों में समेटा है....देखिये कित्तों को लपेटा है...
जवाब देंहटाएंlagta hai hai ye post bhi 'Blogvani' ki choti beti ya beta hai...
agli baar 100? Bhagwan jab bhi deta hai chappar phad ke deta hai...
:)
पड़ गए निनानवे के फेर में। सौवीं का इंतजार है।
जवाब देंहटाएंबढ़िया! काफी लपेटे हैं!
जवाब देंहटाएंसौवीं जल्दी ही लिखनी है ,दिमाग को रखिये कूल ...
जवाब देंहटाएंदूसरों की पोस्ट पढ़ पढ़ कर मत जाइयेगा भूल ....
सौवीं जल्दी ही लिखनी है ,दिमाग को रखिये कूल ...
जवाब देंहटाएंदूसरों की पोस्ट पढ़ पढ़ कर मत जाइयेगा भूल ....
बहुत बढिया चर्चा।
जवाब देंहटाएंदुर्गा पूजा एवं दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएँ।
( Treasurer-S. T. )
दू लाइन का जलवा आज झा जी देखाए हैं
जवाब देंहटाएंकेत्ता-केत्ता चिटठा को चर्चा में सेमाटाये हैं
दू लाइन में हमहूँ आज देखिये लटपटाये हैं
येही वास्ते आपको थैंक्यू कहने हम आये हैं.
दू लाइन का जलवा आज झा जी देखाए हैं
जवाब देंहटाएंकेत्ता-केत्ता चिटठा को चर्चा में सेमाटाये हैं
दू लाइन में हमहूँ आज देखिये लटपटाये हैं
येही वास्ते आपको थैंक्यू कहने हम आये हैं.
बढ़िया तरीके से कईयों को लपेटा है |
जवाब देंहटाएंअच्छा लपेटा.. बधाई..
जवाब देंहटाएंशतकीय पोस्ट एवं विजयादशमी की अग्रिम शुभकामनांए.
जवाब देंहटाएंइष्ट मित्रों एवम कुटुंब जनों सहित आपको दशहरे की घणी रामराम.
जवाब देंहटाएंdashhare ki badayi... aapka blog achcha laga.........
जवाब देंहटाएंBahi wo shatak kab poora hoga?
जवाब देंहटाएंhar Run rate gir raha hai us maare....
:P