फ़ॉलोअर

शुक्रवार, 25 जून 2010

सीता की दुविधा ऐसी जानी , हाय कैसी अटकी ब्लोगवाणी ........


( ललित शर्मा जी के पोस्ट से साभार )






बात नहीं ये बडी पुरानी ,
सुनिए जरा सब ज्ञानी ध्यानी ,

मणि रत्नम ने बुनी कहानी ,
राम सीता रावण की बानी

राम जी ने जाने इक दिन कैसी ठानी ,
सीता जी की दुविधा पहचानी ,


और दुविधा देख सिया की ,
जतन से लिखी इक पोस्ट सयानी ,

अब दिल थाम के सुने हर प्राणी ,
अटक गई उसी पर ब्लोगवाणी ,

हाय ऐसी बदली तब सबकी बानी ,
सब ब्लोग्गर्स की याद आई नानी ॥

हर ब्लोग्गर हाय हुआ दिवाना ,
और हर पोस्ट हो गई दिवानी ,

चलो माना कि कुछ गर्मी थी पहले ,
मगर अब आया बरसात और आया पानी ,

कब तक दुविधा में अटकी रहोगी ,
अब तो वापस आओ महारानी ॥

29 टिप्‍पणियां:

  1. बाबा यह कल युग की सीता है,जिसे बस हक मांगना आता है या फ़िर नखरे दिखाना, साथ मै हमारी ब्लागबाणी को भी ले बेठी....

    जवाब देंहटाएं
  2. कौनो चिंता नाहि...आने वाली है जल्दी!!! :) कविताई तो चलने दिजिये.

    जवाब देंहटाएं
  3. एक ने कही और दूजे ने मानी,
    हम कहे कि दोनों ज्ञानी !

    जवाब देंहटाएं
  4. सीता वाली पोस्ट पर ही क्यों अटक गयी । श्राप लगा क्या ?

    जवाब देंहटाएं
  5. हम तो समीरजी की बात पर यकीन करते हैं और विश्‍वास रखते हैं कि जल्‍दी ही आ जाएगी अपनी महारानी ब्‍लागवाणी।

    जवाब देंहटाएं
  6. समीर जी के कथन से अब कुछ उम्मीद का सूरज दिखने लगा है....

    जवाब देंहटाएं
  7. अरे ऊ आये चाहे जाए !!
    हम क्यों विचारें जब ऊ हमारा ब्लोग्वे न देखाए !!!

    जवाब देंहटाएं
  8. समीर जी सम नहीं कोई ज्ञानी
    बोल दिए ऊ भीतर की कहानी
    ध्यान लगाइए उनकी बानी
    बस शीघ्र प्रकट होगी ब्लागवाणी

    जवाब देंहटाएं
  9. लगता है उ वायरस की शिकार हो गई है तभे तो अटका मारे पड़ी है ....राज जी सही कह रहे है की ये कलयुग की सीता है वगैर पटाये मानेगी नहीं ....हा हा

    जवाब देंहटाएं
  10. राहत मिली जानकर कि सभी इस समस्या के शिकार हैं . मैं तो खुद को ही पीड़ित समझे था ! श्राप तो ये है ही , मैं इस किस्म की बातें मानने लगा हूँ .

    जवाब देंहटाएं
  11. तुम लिखो , हम पढ़ें
    हम लिखें , तुम पढो

    ऐसे ही चलती जाये जिंदगानी
    तो खुद ही आ जाए ब्लोवानी ।

    जवाब देंहटाएं
  12. .
    .
    .
    हिन्दी के प्रत्येक ब्लॉग पर आने वाले पाठकों में से ६०-७०% पाठक इसी संकलक द्वारा भेजे जाते थे...सच कहूँ तो बड़े-बड़े ब्लॉग बेनूर हो गये हैं इसके बिना... ब्लॉगवुड में अब पहले सा मजा नहीं आ रहा...
    आपके सुर में हम भी सुर मिलाते हैं...

    "कब तक दुविधा में अटकी रहोगी ,अब तो वापस आओ महारानी ॥"

    आभार!

    जवाब देंहटाएं
  13. मेरा व्यक्तिगत मत है कि - कोई भी मुगालते में ना रहे, ब्लागवाणी बन्द हो चुकी है…। जेहादी तत्वों द्वारा पसन्द-नापसन्द के "खेल", "अपनों" द्वारा ही सतत आलोचना की वजह से शायद इसे "टेम्परेरी" बन्द कर दिया गया है। शायद कुछ नई सुविधाओं या पुरानी सुविधाओं के नवीनीकरण करके शुरु हो भी जाये… लेकिन उम्मीद कम ही है।

    ब्लागवाणी को बन्द ही रहना चाहिये, हम जैसे "भारतीय मुफ़्तखोरों" की औकात ही नहीं है, कि हमें कुछ फ़ोकट में मिले और हम उसे पचा जायें…

    जवाब देंहटाएं
  14. हम तो समीरजी की बात पर यकीन करते हैं और विश्‍वास रखते हैं कि जल्‍दी ही आ जाएगी

    जवाब देंहटाएं
  15. हा हा हा ....बहुत बढ़िया...आज की सीता...

    जवाब देंहटाएं
  16. अमित भाई,
    आपने भी भारत के "मेंढकों" वाली कहानी सुनी होगी ना? जो खुले जार में से भी इसलिये बाहर निकल पाते क्योंकि एक मेंढक दूसरे की टांग खींचता रहता है… :) :)

    इसीलिये कहता हूं, ब्लागवाणी को बन्द ही रहने दो और "मेंढकों" को अपनी दुनिया में रमने दो…।

    यहाँ पर अपनी लकीर लम्बी खींचने की बजाय, दूसरे की लकीर मिटाने के ओछे हथकण्डों में लगे हुए लोग हैं…

    जवाब देंहटाएं
  17. वैसे इस दुर्घटना के लिए चीन-समर्थक लौबी पर शक ज़्यादा जाता है !

    जवाब देंहटाएं
  18. हा हा हा…………॥जै हो सीता मैया की और जय हो हमारी ब्लोग्वानी की।
    आ जायेगी……………इंतज़ार का फ़ल मीठा होता है।

    जवाब देंहटाएं
  19. सुरेश जी ,
    चाहे हम कितनी भी तारीफ़ आलोचना , बहस करें मगर इस बात से इंकार नहीं कर सकते कि ब्लोगवाणी ब्लोग पोस्ट पर पाठकों के पहुंचने/पहुंचाने का सबसे प्रभावी माध्यम था और शायद रहेगा । चाहे लाख इडली डोसे आते जाते रहें

    जवाब देंहटाएं
  20. वाह वाह अजय जी क्या खूब कहा। कल आपकी बात से नही समझी थी आज पता चला कि ब्लागवाणी क्यों अटकी हुयी है। बहुत बडिया शुभकामनायें
    मगर ये तो बतायें कि दुविधा कब समाप्त होगी?

    जवाब देंहटाएं
  21. jis prakar ssae logo ne blogvani kae khillaf likha haen unka band karna hi sahii haen baaki suresh ki baat sae purn sehmati

    ब्लागवाणी को बन्द ही रहना चाहिये, हम जैसे "भारतीय मुफ़्तखोरों" की औकात ही नहीं है, कि हमें कुछ फ़ोकट में मिले और हम उसे पचा जायें…

    जवाब देंहटाएं
  22. समीरजी की बात सही लगती है!
    सहज पके सो मिठ्ठा होये

    जवाब देंहटाएं
  23. @K.K. चीन समर्थकों का गिरोह पूरी तरह इस काण्ड के पीछे है चूंकि राष्ट्रवादियों को एकजुट होते देख उसे चिन्चिने लगने लगे !

    जवाब देंहटाएं
  24. मंगलवार 29 06- 2010 को आपकी रचना ... चर्चा मंच के साप्ताहिक काव्य मंच पर ली गयी है आभार


    http://charchamanch.blogspot.com/

    जवाब देंहटाएं
  25. प्रार्थना के इन सुरों में मेरा भी सुर शामिल कर लें!

    जवाब देंहटाएं
  26. ब्लोगवाणी की पूरक बन रही हैं और बहुत सी वाणी। अन्तरजाल की तकनीक समझ न आये क्या करे यह निरीह प्राणी। स्थापित/प्रतिस्थापित/सम्मानित ब्लोगर की ख्याति मे न आये आंच। बन्द न होगी अब लेखनी,यही है यहां की सांच। सुन्दर और मार्मिक/व्यन्गात्मक कविता। शुक्रिया।

    जवाब देंहटाएं

पढ़ लिए न..अब टीपीए....मुदा एगो बात का ध्यान रखियेगा..किसी के प्रति गुस्सा मत निकालिएगा..अरे हमरे लिए नहीं..हमपे हैं .....तो निकालिए न...और दूसरों के लिए.....मगर जानते हैं ..जो काम मीठे बोल और भाषा करते हैं ...कोई और भाषा नहीं कर पाती..आजमा के देखिये..

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...