बहुत दिन हो गए , अपनी मनपसंद दो लाईनों की पटरियां बिछाए हुए । यूं तो वैसे भी आजकल ब्लोगवाणी के डिरेल होने के कारण बहुत सी पोस्टें पता नहीं कौन कौन सी बडी लाईन छोटी लाईन और लूप लाईन से होकर निकल रही हैं , कमबख्त समझ ही नहीं आ रहा है कि कौन सा वो ट्रैक पकडें कि सबसे मुलाकात हो जाए । इसी बहाने सभी पगडंडियों तक पर चले जा रहे हैं , तो देखिए आज उनमें से किन किन को पकड के पटरियों को बिछाया गया है ।
एक बार सुबह उठो तो योगा के अलावा कुछ करने नहीं दूंगा ,
कह रहे हैं प्रवीण , करोगे तो मैं तुम्हें मरने नहीं दूंगा ॥
इस्तुतिमति का पिटारा, पंडियाईन इज हर नेम ,
देखिए भोजपुरी इज कैसे , बिल्कुल सेम टू सेम ॥
मिसर जी करके लौटे आरती भोलेनाथ की ,
आप यहां पर बांचिए , कथा इसके बाद की ।
आज पूछी वाणी ने अजब सी एक पहेली ,
बताईये कौन है उनकी जान , दोस्त या सहेली ।
बीबीसी ब्लोग्स की महिमा अपरंपार है ,
वहां आज नीति, राजनीति और बिहार है ॥
उसको लगे बडा ही पाप जो इसे पढने से रोके ,
जानिए आखिर क्या पाया हमने इंसां होके
धान के देश में मिला एक सार्थक लेख ,
इस लिकं को पकडिए और आप लीजीए देख ॥
आज देखिए अभय बाबू ने किन शब्दों की ,की धुलाई ,
हमें तो निर्मल आनंद मिल गया इसे पढ के भाई ॥
मधु चौरसिया ने डाली आज फ़ैशन पर है नज़र ,
इस पोस्ट पर पहुंचिए आपको पढना हो गर ॥
विवेक भाई के ब्लोग पर बीमे की है जानकारी ,
सबको पढनी चाहिए , जिन्हें जान हो , या न हो प्यारी ।
आशीष भाई ब्लोगर्स के लिए करते हैं कई जतन,
आज गजेट नहीं है , मगर आज है इक बटन ॥
इस पोस्ट में दिखा गजब का इक असर ,
क्यों न हो आखिर यहां चल रहा है इक सफ़र ॥
महफ़िल प्यार की मिसर जी को आ रही है याद ,
आपको भी आएगी , इस पोस्ट को पढने के बाद ॥
राम त्यागी हो गए चींटियों से परेशान ,
आप भी उनकी परेशानी में करिए कुछ योगदान ॥
अब कुछ नए ब्लोग्स से करिए मिलने की तैयारी ,
सबसे पहले देखिए क्यों अधूरी है नारी ॥
ये हैं मनीष आचार्य , लिख रहे हैं राजस्थान से ,
आज अपनी पोस्ट में कुछ कहते हैं आसमान से ॥
संजीव गौतम जी के ब्लोग से मिलिए , नाम है कभी तो ,
फ़िलहाल एक कविता आप पढिए अभी तो ॥
चलिए अब चलता हूं उम्मीद है कि ...........बहुत दिनों बाद ....प्रस्तुत आपको ये दो लाईना कुछ अलग सा फ़्लेवर दे सकेंगी ..........। अब देखिए अगली पोस्ट में कोई अगला फ़्लेवर .....
फ़ॉलोअर
शनिवार, 26 जून 2010
टू लाईना इज बैक ......जस्ट पोस्ट लिंक्स ....यार !
लेबल:
पोस्ट लिंक्स,
just some post links
एक आम आदमी ..........जिसकी कोशिश है कि ...इंसान बना जाए
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
jhakaas comeback
जवाब देंहटाएंjhakaas comeback
जवाब देंहटाएंदो लाइनों की चर्चा मनभावन रही!
जवाब देंहटाएंक्या कहने, छा गये । एक हमारा भी ।
जवाब देंहटाएंदो लाइनों में भर डाला है, रचनाओं का सार,
सबको झा जी सिखा गये हैं शब्दों का व्यापार ।
बहुत बढ़िया चर्चा
जवाब देंहटाएंWah wah jha jee chaa Gaye aap to
जवाब देंहटाएंबहुत बढ़िया चर्चा...आभार !!
जवाब देंहटाएंदो लाइनों से अच्छे लिंक्स मिल गए । आभार ।
जवाब देंहटाएंबहुत बढ़िया... स्वागत इसलिये नहीं करॆंगे क्योंकि आप तो यहीं हैं आना जाना तो दुनिया है :)
जवाब देंहटाएंइस समय तो बहुत प्रतीक्षित हैं ये दो लाईना-ब्लागवाणी के अकाल के वक्त!
जवाब देंहटाएंबढ़िया लिंक्स..सुन्दर चर्चा
जवाब देंहटाएंइस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
जवाब देंहटाएंवाकई बहुत दिनों के बाद...
जवाब देंहटाएंआई फिर दो लाईना याद...
भाई आप की मालगडी मै तो हमे बहुत मजा आता है, छुक छुक करती जाती है ओर नये स्टॆशन दिखलाती है. धन्यवाद
जवाब देंहटाएंबहुत बढ़िया चर्चा...आभार्।
जवाब देंहटाएंबहुत बढ़िया
जवाब देंहटाएंइस्तुतिमति का पिटारा, पंडियाईन इज हर नेम
जवाब देंहटाएंहा हा हा हा हा हा हा ;)
chhha gaye sir.......:D
जवाब देंहटाएंnice links, thanks
जवाब देंहटाएंGravitation in Hindi
जवाब देंहटाएंSEZ in Hindi
Indian Satellite in Hindi
Forest Fire in Hindi
scientific instruments and their usage in Hindi
Rainbow in Hindi
Sea Level in Hindi
Famous Temples of India in Hindi
fingerprint in Hindi
republic day quotes shayari in Hindi