फ़ॉलोअर

गुरुवार, 14 अक्तूबर 2010

दो बूंद जिदगी के झाजी पिला रहे हैं , घर से बाहर हैं फ़िर भी पोस्टिया रहे हैं ......




जैसा कि आप सबको बताया था कि आज ही पारिवारिक कार्यक्रम के तहत जालंधर , होशियारपुर पहुंचा हूं और कल से अमृतसर स्वर्ण मंदिर , जालियांवाला बाग की तैयारी है ..मगर वो ब्लॉगर ही क्या जो ..मेहमान होने के बावजूद भी ..मेजबान के घर से एक पोस्ट न ठेल दे । आज समय कम है इसलिए ..फ़िलहाल पीजीए ..दो बूंद जिंदगी के

__________________________________________________



लाल शर्ट ....पीली निक्कर

एक जहाज का कैप्टन अपने जहाज पर घूम रहा था , तभी उसकी जहाज का एक नाविक सेनानी दौडता हुआ आया कहा ," सर दुश्मन देश का जहाज आ रहा है "

कैप्टन "जाओ मेरी लाल रंग की शर्ट ले कर आओ जल्दी "

कुछ देर में सेनानी व शर्ट पहन लेता है । दुशमनों के साथ टकराव में भारी गोलियां चलती हैं । लडाई खत्म होने के बाद सेनानी पूछता है , सर आपकी लाल शर्ट पहनने का मतलब ?

कैप्टन ..देखो मैं नहीं चाहता था कि यदि लडाई के दौरान मुझे गोली लगने से निकले खून को देख कर सेना का मनोबल गिरे इसलिए ......

तभी दौडता हुआ दूसरा सेनानी आया ....सर दुशमन की एक बहुत बडी पलटन और लगभग पूरी नौसेना ही इस तरफ़ आ रही है .....

कैप्टन , थोडी देर सोचने के बाद ," अरे देखते क्या हो इस बार मेरी पीली निक्कर ले कर आओ जल्दी "

____________________________________________________________________


तेरी मां को बताती हूं

लडका :- सुनिए क्या आप अपनी डेयरी मिल्क का एक बाईट मुझे देंगी ..

लडकी :-क्या मैं आपको जानती हूं

लडका :- नहीं , लेकिन मेरी मां कहती है कोई भी शुभ काम करने से पहले कुछ मीठा खाना चाहिए

लडकी उसे एक बाईट देते हुए पूछती है , " वैसे कौन सा शुभकाम करने जा रहे है आप ?

लडका : सोच रहा हूं , आपको घर छोड दूं......



लडकी ......कुछ देर बाद , " ये पहले पकड सौ का नोट और जाकर बाल कटवाओ डूड ...बस स्टॉप पे खुद खडा है और मुझे छोडने की बात कर रहा है , अभी तेरी मूंछे आई नहीं है ठीक से और चला है मुझे छोडने के लिए , पटाने के लिए , एक टुकडा दे दिया तो सर पे चढ गया है ..ऐसा कर तू मुझे अपने घर ही ले चल , तेरी मां को बताती हूं कि कितने शुभ काम करता रहता है तू ..?

____________________________________________________________

सरकार जिसके पांच बच्चों होंगे उसे घर देगी ।

लपटन जी के तीन थे , उन्होंने फ़ौरन ही अपनी बहुरिया ....झोरहटनिया से कहा , " पडोस के दो भी मेरे ही हैं , मैं ले आता हूं ।

लपटन जी दौड के दो बच्चे ले आए, और झोरहटनिया से कहा , लो ये रहे दोनों , वो तीनों कहां हैं

झोरहटनिया , " उन्हें तो वे ले गए जिनके वे थे "

____________________________________________________________________समझ

समझ तो तू गया ही होगा

एक लाला जी जिस रास्ते से गुजरते थे उस रास्ते पर एक पोपट जी महाराज अपनी भविष्य बताने की दुकान लगाए रहते थे , पोपट तोता जैसे ही लाला जी को देखता , उन्हें जी भर के गालियां निकालता ..हरामी , कमीने ..तेरी.........। लाला जी ने गौर किया तो पाया कि वो पोपट सिर्फ़ उन्हें गाली देता था । लाला जी ने पोपट महाराज से इसकी शिकायत कर दी , पोपट महाराज ने लाला जी कहा मैं समझा दूंगा अब नहीं बकेगा ।

अगले दिन वो लाला जी फ़िर वहीं से गुजरे , देखा तो तोता कुछ भी नहीं बोला , वे बडे प्रसन्न हुए ..थोडा आगे बढकर , मुड कर पोपट की तरफ़ देखा तो पोपट बोला , "
हें हें हें .....अबे समझ तओ तू गया ही होगा कि ..........""

____________________________________________________________________


पत्नी पति का प्यार

पत्नी : पिछली बार मेरे जन्मदिन पर आपने कितना खूबसूरत लोहे का बडा पलंग दिया था ...इस बार क्या दे रहो हो ??

पति : सोच रहा हूं कि इस बार उसमें करंट छोड दूं

-------------------------------
एक वयक्ति की पत्नी का अपहरण हो गया , एक दिन बाद एक डब्बा उसके घर पर आया , उसमे से एक कटी हुई उंगली निकली । थोडी देर बाद फ़ोन आया ,"
देख लिया न सबूत "

नहीं मुझे और सबूत चाहिए , मुंडी काट कर भेज दो

--------------------------------------------------------------------------------
डॉ. पति से :-आपकी पत्नी अब सिर्फ़ पांच मिनट की मेहमान हैं

पति मायूसी से , " कोई बात नहीं डॉ साहब जब पच्चीस साल निकल गए तो पांच मिनट भी निकल ही जाएंगे

________________________________________________________________
पत्नी सुबह सुबह गुस्से में , कल तु मुझे नींद में गालियां बक रहे थे

पति : नहीं नहीं तुम्हें गलतफ़हमी हुई है ?

पत्नी : कैसी गलतफ़हमी ?

पति : यही कि मैं उस समय नींद में था ।

____________________________________________________________________

होनहार विद्यार्थी

विद्यार्थी :- हम कभी पढ न सके , क्योंकि पढाई सिर्फ़ दो वजह से होती है , एक शौक से दूसरा डर से ।

फ़ालतू के शौक हम पालते नहीं , और डरते तो किसी के बाप से नहीं ॥

_________________________________________________________________

स्वादिष्ट

आदिवासी क्षेत्र में एक नए शिक्षक साहब की नियुक्ति हुई ।

स्कूल के पहले दिन ही मा स्साब ने बच्चों से पूछा " बच्चों पिछले मा स्साब कैसे थे ?

सभी बच्चों ने एक साथ जवाब दिया , " स्वादिष्ट थे "


-------------------------------------------------
मास्टरजी , विद्यार्थी से " कोई रोमांटिक शेर सुनाओ ॥


विद्यार्थी :-

मोटा मरती मोटी पे ,
भूखा मरता रोटी पे ,
मास्टर जी की दो बेटियां ,
मैं तो मरता छोटी पे ..॥


बस आज लिए ......दो बूंद जिंदगी के .....हायं ...टीपना जरूर सनम ...चाहे टाईम कितना हो कम ......ओह ये कुछ कुछ एड टाईप का हो गया ....


18 टिप्‍पणियां:

  1. हा हा हा ...पिली नेकर :) :)

    पांच बच्चे ...:):):)

    काफी अच्छी रही यह दो बूँद

    जवाब देंहटाएं
  2. इन दो बूंदों के लिए हमने भी मुँह कोल ही लिया!

    जवाब देंहटाएं
  3. सही है अजय भाई .....लतीफे है खूब मस्त मस्त .... एकदम आप की ही तरह !

    जवाब देंहटाएं
  4. बहुत जोरदार!! मजेदार पोस्ट ।आनंद आ गया।

    जवाब देंहटाएं
  5. ये दो बूंद तो बडी कारगर निकलीं।

    जवाब देंहटाएं
  6. बहुत खूब मज़ा आ गया


    कभी यहाँ भी आये
    www.deepti09sharma.blogspot.com

    जवाब देंहटाएं
  7. झा जी लगता है की पत्नी के रिश्तेदारों के घर गये है पत्नी का सारा गुस्सा चुटकुलों में यहाँ निकाल रहे है | झा जी ये भी चुटकुला ही था गंभीरता से मत ले लीजियेगा |

    जवाब देंहटाएं
  8. मस्त हे जी आप की दो बुंद धन्यवाद

    जवाब देंहटाएं
  9. हा हा!!


    रोमांटिक शेर तो बहुते रोमांटिक है झा जी. :)

    जवाब देंहटाएं
  10. वाह , खुद भी मज़े उड़ा रहे हैं ।
    और हमें भी हंसा रहे हैं ।

    जवाब देंहटाएं
  11. हम तुमसे मुहोब्बत करके सलम....:)

    दुर्गा अष्टमी एवम दशहरा पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं.

    रामराम

    जवाब देंहटाएं

पढ़ लिए न..अब टीपीए....मुदा एगो बात का ध्यान रखियेगा..किसी के प्रति गुस्सा मत निकालिएगा..अरे हमरे लिए नहीं..हमपे हैं .....तो निकालिए न...और दूसरों के लिए.....मगर जानते हैं ..जो काम मीठे बोल और भाषा करते हैं ...कोई और भाषा नहीं कर पाती..आजमा के देखिये..

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...