देश में स्वाइन फ्लू का कहर फैलता जा रहा है....स्कूल , कॉलेज ,सिनेमा, दफ्तर ..सब बंद किये जा रहे हैं...बस एक बात समझ में नहीं आती की ...जब कुछ समय पहले से ही इसकी प्रसार और आक्रमण की खबरें थी तो ..सरकार , स्वास्थ्याजागत ,,,क्यूँ नहीं ...पहले से एहतियात बरत कर ..इसके लिए खुद और जनमानस को तैयार कर सकी....जो भी हो अब तो इश्वर से एक ही प्रार्थना है की ..जल्दी ही ये हालत काबू में आ जाएँ ....
आज की चर्चा आपके लिए पेश है ....
निंदा की जाए चीन की , या दिया जाए धन्वाद ,
इसका फैसला कीजिये , ये पोस्ट पढने के बाद
इन तरही गज़लों को पढिये , आँखें तर कीजिये,
पसंद आयें तो टिप्प्न्नी से पोस्ट को भर दीजिये
शब्दावली में आज अर्थ जानिए अभिवादन का,
दोगुना हो जाएगा , भाषा के रसास्वादन का
तोफा बन गया सोफा , किसको हुआ कबूल ,
पढिये -हंसिये, जो हँसना गए हैं भूल
ब्लॉगजगत की पहली पिक्चर हो रही है रिलीज
ताऊ जी की शोले का टिकट अभी से ले लीजिये प्लीज
वंडरफुल लाईफ है , दुनिया हुई निगोड़ी ,
डाक्टर साहब अपने अंदाज में जो न कह जाएं थोडी
बिना पढ़े ही कैसे पसंद मिली, मनीषा ने किया सवाल
अलबेला जी की साफगोई ने , फिर से किया कमाल
छोटे विवेक जी आज है जनम दिन, आशीष दीजिये,
स्वप्नलोक के नौनिहालों से आप भी मिलिए
इनकी नींद को कौन उड़ा के ले गए ,
सुंदर सी पोस्ट में वे , सबको, बहा के ले गए
थोडा सा ज्ञान पाइए , थोडा सा मनोरंजन ,
आ रहा गूगल का नया सर्च इंजन ..
राष्ट्रकवि और हिंदी के ठाठ देखिये ,
अमर बाबु ने लगाई कैसी वाट देखिये..
शब्दशिखर में वन्देमातरम और मुस्लिम समाज है,
रोज की तरह , फिर से इक सार्थक पोस्ट आज है
क्या है लड़की , मीनू जी बता रही हैं,
समाज को सच का आईना दिखा रही हैं
फटाफट पहुँचिये , आप भी लीजिये इनको पहचान ,
अरे नकदी की भी व्यवस्था है ,इनाम में श्रीमान
कंप्यूटर शब्दावली को बतलाता ब्लॉग ये अनोखा ,
क्यूँ नहीं पहुंचे अब तक , किसने है रोका
कुश भाई ने चर्चा करके नाम रख दिया चर्चु,
बधाई हो कुश मिया, सुना आप बन गए चाचू
हमने पूछा आदि से , और क्या कर रहे हो भाई,
अले अंकल आप भी देखो , खिलोने की कैसी बैंड बजाई
स्वाइन फ्लू की खबर से मनोज जी बोले बाप रे बाप,
इसके अलावा क्या क्या कहा , खुद पढ़ लीजिये आप..
दो बातें एहसास की तन्हाई में कीजिये
मैं ज्यादा क्या कहूँ , आप ही पढ़ लीजिये
अच्छा जी ...राम राम...अपना और अपनों का इस फ्लू के कहर में ध्यान रखिये ....
बहुत मेहनत करते हैं आप !!
जवाब देंहटाएंफिर एक अच्छी चर्चा।
जवाब देंहटाएंआपकी चिट्ठाचर्चा में बहुते दम है
जवाब देंहटाएंब्लॉगजगत का बन गया नामी स्तंभ है
khoob aanand aaya................
जवाब देंहटाएंbadhaai !
बढिया चर्चा।
जवाब देंहटाएंसंगीता जी की बात से सवा सोलह आने सहमत।
जवाब देंहटाएंबहुत मेनहत कर रहे हैं आप ।
आराम की मात्रा बढ़ाइए। नहीं तो सुअरा. . !
समझ गए न । आज कल माहौल अस्वास्थ्यकारी है।
सुन्दर! लगे रहो!
जवाब देंहटाएंचयन अच्छा है.
जवाब देंहटाएंबहुत गजब के छंद रचते हो आप भी.
जवाब देंहटाएंरामराम.
मुझे नहीं लगता कि आप मेहनत करते होंगे, सिवाय ब्लॉग टटोलने और लिखने के :-)
जवाब देंहटाएंअरे ऐसे गजब के छंद तो आप जैसे चंद व्यक्ति सहज-सरल-सुगम-सधे तरीके से, बस यूँ ही गुनगुनाने लग जाते होंगे।
हम तो बस इन्हें पढ़ते हुए बस वाह-वाह किए जाते हैं!
अगली गुनगुनाहट के लिए प्रतीक्षारत
आंखों और दिमाग की
जवाब देंहटाएंबहुत तगड़ी मेहनत करते
हैं इसमें अजय जी।
वाह ! क्या बढिया चर्चा बनाते हैं !
जवाब देंहटाएंजो भी चिटठा-चर्चा आपने आज डाली है
जवाब देंहटाएंज्यादातर हमने भी आज वो पढ़ डाली है..
बहुत खूब..
वाह...वा
जवाब देंहटाएंयह दोहों में ब्लाग चर्चा भी खूब रही।
शुक्रिया अजय भाई....:)