फ़ॉलोअर
मंगलवार, 8 जुलाई 2008
किसको कहते हैं दहेज़
बउवा पूछा ,
बाबूजी से,
बताइये,
किसको कहते हैं - दहेज़ ?
तेरी जब,
शादी होगी,
जो माल मिलेगा,
उसको , रखेंगे सहेज।
तेरी बहन की,
शादी में,
इस कुप्रथा से,
मुझको,
हो जायेगी परहेज।
शायद दुनिया इसी को कहती है दहेज़.
नई पोस्ट
पुराने पोस्ट
मुख्यपृष्ठ
मोबाइल वर्शन देखें
सदस्यता लें
संदेश (Atom)