गजबे गजबे कमाल हो रहा है...चचा आज वापस आके धमाकेदार टीप चर्चा लगा दिये....बीच में पता नहीं कौन कहां सपना देख देख के फ़ुसफ़ुसाई दिया कि...चचा कौनो नहीं हम ही लोग हैं ..नाम ऊम बदल के लिख रहे हैं....अब का कहें ..जी..इहां हमको जानने वाले जानते हैं कि हम ..भतीजा वाला पोस्ट में ही टिक सकते हैं...काहे से जिसको एतना मेहनत के बाद ..पता नहीं कतना कतना ..ब्लोग मास्टर ट्यूशन पढा के ..खलिया ..लिंक बनाना सिखाया हो....ऊ का टेम्पलेट बदलेगा...वैसे ..और भी जानना हो तो आप टीप चर्चा का पहिला या दूसरा पोस्ट को पढिये ..सब माजरा साफ़ हो जाएगा ..अरे हम सफ़ाई नहीं दे रहे हैं जी ....बस बता रहे हैं कि चचा चचा हैं...हम भतीजा हैं...ऊ भी चचा के साथ ...एक दम फ़ेविकोल के गोंद की तरह चिपके हुए...छोडिये जी ..आप तो आज की चर्चा का मजा लिजीये..
मठाधीश बाबा प्रकट भए, हमें नाम नया मिला अपना ॥
चलो इसी बहाने सही, एक सार्थक बहस पडी है चल ॥
श्री समीरानंद महाराज का कैसे हुक्म दिया जाए टाल,
जिस जिस को पता हो, पहेली हल करो हे मित्र..॥
इससे पहले कि हम भी मिलते शास्त्री जी गये निकल ॥
मा साब ने अभी अभी बतलाया,
इहां गजब ढा रहा तनेजा जी का नकाब,
ऐसी सुंदर पोस्ट और कहीं पाई न गयी॥
सब पूछ लिया सिवा उसके जिसकी थी दरकार,
अनवरत रहे जारी ये सफ़र, हर सूरत, हर हाल में ॥
अनीता कुमार जी के सुपुत्र के विवाह की दिजीये बधाई,
विषय बहुत सामयिक है, आप किजीये चिंतन ॥
हम भतीजा डिक्लेयर कर दिये ताउम्र करेंगे नौकरी ॥
कार्टूनवा देखे जौन जौन, मुंह से निकला वाह...॥
हमें तो भैया आपकी ई पोस्ट खूब भाई ॥
नित नए नए अंदाज में, बहुतों को लपेट रहे ..॥
एक आलसी लंठ बना, फ़िर बन गया ब्लागर,
क्षमा मांगना नहीं होता है इतना भी आसान,
आज फ़िर छोटका है..कल बडका रहेगा ..अबकी पकिया है जी ..कल छुट्टी न है जी..